दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बालक-बालिकाओं को मिलेगा 50 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार - JALORE NEWS
![]() |
Portal-of-Chief-Minister-Ayushman-Bal-Sambal-Yojana-launched |
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना का पोर्टल प्रारंभ - Portal of Chief Minister Ayushman Bal Sambal Yojana launched
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 26 दिसम्बर 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार द्वारा दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बालक एवं बालिकाओं को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना का ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया हैं। योजना के तहत दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बालक-बालिकाओं को 50 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार मिल सकेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना के तहत दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बालक-बालिका को समुचित इलाज, देखभाल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के साथ-साथ पीड़ित बालक-बालिकाओं एवं उनके परिवारों को समय पर पात्रतानुसार निरन्तर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाकर सम्बल प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना में भारत सरकार की ओर से दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय नीति 2021 के तहत सूचीबद्ध बीमारियों को सम्मिलित किया गया है। जिन पीड़ित बालक एवं बालिका की आयु 18 वर्ष से कम है, जो राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो अथवा तीन वर्ष से अधिक समय से राज्य में निवासरत हो, इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बालक-बालिका के माता-पिता अथवा पालनकर्ता के लिए आय सीमा लागू नहीं होगी। दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बालक-बालिका को 50 लाख रूपये तक का उपचार निधि से निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत दुलर्भ बीमारी के प्रमाणन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा घोषित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर एवं राज्य सरकार द्वारा घोषित जे.के.लोन अस्पताल जयपुर में पदस्थापित सक्षम अधिकारी/प्राधिकारी अधिकृत होंगे जिनका निर्णय अंतिम होगा। योजना के संबंध में अधिकारी जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना आवश्यक दस्तावेज
- बच्चे का आधार कार्ड
- अभिभावक का आधार कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र।
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
-----------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें