अवैध बजरी से भरा हाईवा डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार - JALORE NEWS
Hiva-dumper-filled-with-illegal-gravel-seized-driver-arrested |
अवैध बजरी से भरा हाईवा डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 24 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में अवैध खनन और बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना सायला की टीम ने ऐलाना जवाई नदी से अवैध रूप से बजरी लेकर जा रहे हाईवा डंपर (डायवा टर्बो 10 चक्का) नंबर RJ04-GB-3031 को जब्त कर आरोपी चालक सालेखां पुत्र मठार खां, निवासी तेजा की बेरी, को गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा एवं वृताधिकारी श्री गौतम जैन के सुपरविजन में की गई।
प्रकरण का विवरण:
सायला थाना प्रभारी श्री महेन्द्रसिंह निपु के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्बा सायला में नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए डंपर को रोका। जांच में यह पाया गया कि डंपर ऐलाना जवाई नदी से अवैध बजरी लादकर बिना वैध पारगमन और खनन रॉयल्टी के परिवहन कर रहा था।
डंपर और बजरी को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 252/24.12.2024 धारा 303 (2) बीएनएस और 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।।
पुलिस टीम की सक्रियता:
इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने सतर्कता और कुशलता का परिचय दिया। टीम के सदस्यों में शामिल हैं:
1. श्री गोपालसिंह, हैड कांस्टेबल (452)
2. श्री अशोककुमार, कांस्टेबल (890)
3. श्री आशा मकानी, कांस्टेबल (831)
जिला पुलिस का सख्त संदेश:
जालोर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन और प्राकृतिक संसाधनों की चोरी में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए चलाया जा रहा है।
अवैध खनन माफियाओं पर सख्ती:
पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव ने कहा कि अवैध खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यह कदम पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें