सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को 150 प्रतिभाओं का होगा सम्मान - JALORE NEWS
![]() |
150-talents-will-be-honored-in-Sarva-Samaj-Pratibha-Samman-Samaroh-on-29th |
सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को 150 प्रतिभाओं का होगा सम्मान - JALORE NEWS
जालौर ( 25 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS एकलव्य फाउंडेशन जालोर की और से आयोजित सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक मंगलवार को संकल्प लाइब्रेरी में आयोजित की गई ।
बैठक में समारोह को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई । समारोह प्रभारी शहजाद खान ने बताया कि 29 दिसंबर 2024 को सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह होटल विजय पैराडाइज में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें जालौर शहर के सीनियर सेकेंडरी एव सेकेंडरी में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं एकलव्य फाउंडेशन के रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का भी सम्मान किया जाएगा। वहीं वूशु खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में पीर गंगानाथजी महाराज भेरुनाथ अखाड़ा सिरे मंदिर धाम जालौर के पावन सानिध्य में आयोजित होगाl
एकलव्य फाउंडेशन के पदाधिकारी ने भेरुनाथ अखाड़ा पहुंचकर पीर गंगानाथ जी महाराज को आमंत्रण पत्रिका भेंट कर कार्यक्रम में पधारने का न्यौता दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार ,विशेष अतिथि जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ,शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ,पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव , कार्यक्रम की अध्यक्षता जालौर जिला कलेक्टर प्रदीप के गवांडे करेंगे।
इस दौरान पारसमल,कार्यक्रम संयोजक भरत कुमार जीनगर, अध्यक्ष पी बी सैन,कोषाध्यक्ष महेंद्र सुनदेशा, श्रवण चौधरी, रविंद्र सिंह मंडलावत, सूरजपाल सिंह, कमलेश भाटी, अर्जुन सिंह, नरपत राणा ,संपत बोरवाल, प्रवीण कुमार बौद्ध रविंद्र सिंह राव ,तरुण सिद्धावत , सहित मौजूद थे।
------------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें