विद्या भारती विद्यालय में तीन दिवसीय समाजोपयोगी शिविर संपन्न - JALORE NEWS
![]() |
A-three-day-social-service-camp-concluded-at-Vidya-Bharti-School |
विद्या भारती विद्यालय में तीन दिवसीय समाजोपयोगी शिविर संपन्न - JALORE NEWS
उम्मेदाबाद ( 28 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS कस्बे के विद्या भारती उ. मा. विद्यालय मे तीन दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय विद्यालय की कक्षा प्रथम की छात्रा चंचल राजपुरोहित, कक्षा तृतीय की छात्रा दुर्गा तथा प्रधानाचार्य प्रवीण भाटी ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व ध्वजारोहण कर किया। शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य द्वारा की गई।
शिविर प्रभारी सोमाराम तंवर व सहप्रभारी विक्रम तंवर द्वारा सभी को सरस्वती वंदना के साथ प्रतिज्ञा दिलवाई एवं शिविर अध्यक्षता महोदय द्वारा शिविर के उद्देश्य व उसके महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर प्रभारी द्वारा दल विभाजन उनका नामांकरण किया गया तथा उनके दल प्रभारी व दलनायक नियुक्त किये गए।इसके बाद खेलकूद छात्र व छात्रा वर्ग मे गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, बॉल थ्रो, 200 मी. दौड़, रिले दौड़, पग-बाधा दौड़, ऊँची कूद लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताएं व सामुदायिक श्रम का आयोजन किया गया।
दूसरे दिन के कार्यक्रम में सभी दलों ने नियत समय पर भोजन तैयार किया व सभी दलों द्वारा सामूहिक भोजन किया गया।इसके बाद निरीक्षण मंडल द्वारा भोजन की स्वादिष्टता, पौष्टीकता आदि जाँच तथा रूम सजावट व पाठशाला का निरीक्षण किया गया तथा । निरीक्षण मंडल मे नैनाराम सुथार, मालम सिंह सिंह , विक्रम सिंह , नेपाल सिंह जी, पायल कँवर, नीरू कँवर व विद्यालय के प्रधानाचार्य मौजूद रहे, इनके द्वारा विद्यार्थियो के प्रयासों की सराहना की गई तथा जीवन मे भी इसी प्रकार से सहयोग की भावना से काम करने की प्रेरणा दी।
इसके बाद मेहंदी, रंगोली व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर के तीसरे दिन पूर्वदिन की भांति सभी दलों द्वारा नियत समय पर भोजन तैयार किया गया व सभी दलों द्वारा सामूहिक भोजन किया गया।
इसके बाद निरीक्षण मंडल द्वारा भोजन की स्वादिष्टता, पौष्टिकता आदि जाँची तथा रूम सजावट व पाकशाला का निरीक्षण किया गया। तीसरे दिन के निरीक्षण मंडल मे धन्यजय , वीरम सिंह जी, किशनाराम विश्नोई,नेपाल सिंह , डॉ. शिवराज सिंह जी,संस्था प्रधान श्री प्रवीण भाटी, विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी प्रीति कँवर,मौजूद रहे। दिन के अंत मे समापन कार्यक्रम आयोजन किया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धन्यजय व संस्थाप्रधान उपस्थित रहे,
संस्थाप्रधान द्वारा शिविर का प्रतिवेदन पढ़ा गया व परिणामो की घोषणा की गई। परिणामो मे प्रथम स्थान रानी लक्ष्मीबाई दल जिसके प्रभारी रोहित चौहान व दलनायक हर्षिता व देवाराम द्वितीय स्थान पर भगतसिंह दल जिनके प्रभारी श्री दिलीपनाथ भाटी, दलनायक उर्मिला व करण सिंह तीसरे स्थान पर आजाद दल जिसके प्रभारी मोहन चौहान, दलनायक पायल सुथार व दिनेश कुमार व चौथे स्थान पर महात्मा गाँधी दल जिसके प्रभारी श्रवण कुमार व दलनायक निकिता व पिंटू रहा।
शिविर के दौरान प्रधानाचार्य, शिविर प्रभारी, सहप्रभारी, दल प्रभारियों समेत भीमाराम जी, वर्षा कँवर, रिंकू, भारती, ऋतू दवे ग्रामवासी, अभिभावकों समेत सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।
-----------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें