आहोर में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Successful-organization-of-free-eye-examination-and-surgical-camp-in-Ahor |
आहोर में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार अमृत सिंह रावणा- राजपूत आहोर
आहोर ( 28 दिसंबर 2024 ) आहोर शहर के जोधपुर सड़क मार्ग पर स्थित मुक्ति विहार में संघवी पुखराज जडावी बाई, मुन्नीलाल चम्पा लाल, जुगराज,बाबुलाल व नारंगी देवी की स्मृति में कंकु चौपड़ा परिवार ओर से एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण व शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंंजु सोलंकी, कुमार पाल मेंहता नगर पालिका चेयरमैन सुजाराम, संतोषी बहन, आहोर थानाधिकारी रामप्रताप सिंह, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी राकेश दवे, कुशलराज जी सुथार के आतिथ्य के नेतृत्व में शुभारंभ किया।
आतिथ्ययों ने भामाशाह परिवार की ओर से आयोजित निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर आयोजित करवाने पर आभार जताया। शिविर में बेंगलुरु की प्रतिष्ठित संस्थान प्रोजेक्ट दृष्टि के चैयरमैन डॉ.नरपत सोलंकी व अनुभवी चिकित्सकों की मौजूदगी में 815मरीजों की जांच कर दवाईयां प्रदान की। जिसमें से 110 मरीजों को चिह्नित कर निशुल्क ऑपरेशन कर चश्मे व दवाइयां प्रदान की।
भामाशाह कांतिलाल चोपड़ा महेंद्र कुमार चोपड़ा जेवर चंद चोपड़ा राजेश शाह परिवार ने शिविर में जरूरतमंदों को 120 चढ़ी वैशाखी व ऑपरेशन केलिए चिह्नित 110मरीजोंं को कंबल प्रदान किए।
शिविर में महावीर गादिया, मुकेश राठी,जवेरचंद, पार्षद भेरूलाल छिपा भारत बना विनोद जैन आदि मौजूद रहे ।
-----------------------------------------
देवाडा से रायपुरिया तक बनने रोड मे घटिया निर्माण साम्रगी का उपयोग - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक
👆👆👆
https://youtu.be/vBBe--K_YxQ?feature=shared
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें