राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 9 बीएलओ, सुपरवाईजर व कार्मिक हुए सम्मानित - BHINMAL NEWS
![]() |
9-BLOs-supervisors-and-personnel-were-honored-on-National-Voter-s-Day |
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 9 बीएलओ, सुपरवाईजर व कार्मिक हुए सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 25 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ की थीम पर 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उप खंड स्तरीय आयोजन स्थानीय विकास भवन में किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची संबंधी उत्कर्ष कार्य करने वाले 9 बीएलओ व सुपरवाईजर को कार्यवाहक उप खंड अधिकारी नीरजकुमारी ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर कार्यवाहक उप खंड अधिकारी नीरजकुमारी ने मतदाता दिवस की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नये मतदाताओं को भय मुक्त एवं लोभ-लालच से दूर रह कर मतदान करना चाहिए l
भीनमाल विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) नीरजकुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप खंड स्तरीय समारोह में विधानसभा भीनमाल 143 के भाग संख्या 177-188 सुपरवाईजर रा. उ. मा. वि. कोरा कृष्णकुमार वरिष्ठ अध्यापक, भाग संख्या 93-105 सुपरवाईजर रा. उ. मा. वि. सेवडी रामलाल विश्नोई वरिष्ठ अध्यापक व्याख्याता, भाग संख्या 117 बी. एल. ओ. रा. उ. प्रा. वि. नगा की ढाणी दांतीवास किशनाराम सारण अध्यापक बरिष्ठ प्रबोधक, भाग संख्या 33 बी. एल. ओ. रा. मा. वि. जूना राउता बलवंताराम अध्यापक,
भाग संख्या 204 बी. एल. ओ. रा. उ. मा. वि. मोदरा स्टेशन पारसाराम प्रजापत अध्यापक,भाग संख्या 256 बी. एल. ओ. रा. प्रा. वि. इन्द्रा कॉलोनी सोमता रणजीतकुमार अध्यापक, भाग संख्या 123 बी. एल. ओ. रा. उ. मा. वि. वियो का गोलिया पूनासा गणपतसिंह प्रबोधक, तहसील कार्यालय भीनमाल रमेशकुमार
होमगार्ड, रा. उ. प्रा. वि. बेतारण सांवलाराम अध्यापक को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया है ।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी जागरूक मतदाताओं को भय मुक्त एवं लोभ-लालच से दूर रहने की शपथ दिलवाई गई ।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार मीठालाल जोशी, भावाराम, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, मुकेश सोलंकी तथा बी. एल. ओ., सुपरवाइजर, कर्मचारी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें