राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह 2025 : ईश्वर का है अनमोल उपहार, बेटियों को न समझो भार - JALORE NEWS
![]() |
National-Girl-Child-Day-Celebration-2025 |
राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह 2025 : ईश्वर का है अनमोल उपहार, बेटियों को न समझो भार - JALORE NEWS
जालोर ( 24 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार को माता कौशल्या धर्मशाला में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ भजनाराम विश्नोई, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार बाजिया एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह के आथित्य में किया गया।
समारोह में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भजनाराम विश्नोई ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिका दिवस का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना, उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और लैंगिक असमानता को समाप्त करना है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार बाजिया ने अपने संबोधन में उन्होंने बेटियों को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान प्रदान करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने लिंगानुपात, पीसीपीएनडीटी अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक रमेश पन्नु के नेतृत्व में बालिका दिवस की थीम पर रंगोली, पोस्टर, मेहंदी एवं नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे रंगोली प्रतियोगिता में कविता ने प्रथम, दरिया ने द्वितीय, खारगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में दीपिका ने प्रथम, सुहाना ने द्वितीय और किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में लीला ने प्रथम, जमीला ने द्वितीय, संजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा नृत्य प्रतियोगिता में दिव्या ने प्रथम, शहनाज ने द्वितीय और दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने बेटियों के अधिकारों और सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बैग, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक शंकर सुथार, नरेंद्र कुमार, ललित कुमार, कृष्णपाल, गणपतलाल, तगाराम समेत कई जन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें