कृषि विज्ञान केन्द्र केशवना में अनुसूचित जनजातीय महिलाओं का 21 दिवसीय सिलाई कला प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन - JALORE NEWS
![]() |
Participating-women-should-take-advantage-of-the-training-and-start-their-own-business-Jogeshwar-Garg |
प्रशिक्षण का लाभ उठाकर प्रतिभागी महिलाएँ स्वयं का व्यवसाय शुरू करें-जोगेश्वर गर्ग - Participating women should take advantage of the training and start their own business - Jogeshwar Garg
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 25 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS कृषि विज्ञान केंद्र केशवना पर अनुसूचित जनजाति उपयोजना के तहत केंद्र में जनजातीय महिलाओं का 21 दिवसीय सिलाई कौशल प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम शनिवार को राजस्थान विधानससभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में सम्पन्न हुआ।
समापन कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रशिक्षण की प्रतिभागी महिलाओं से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी लेते हुए प्रतिभागी महिलाओं द्वारा तैयार किए हुए (सिले हुए कपडे) कपड़ों को देखा। उन्होंने प्रतिभागी महिलाओं को इस प्रशिक्षण का लाभ उठाने तथा सशक्त बनते हुए खुद का व्यवसाय शुरु करने की बात कही। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रतिभागी 28 महिलाओं को सिलाई मशीन व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए।
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार ने अनुसूचित जनजातीय उपयोजना, सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा केंद्र पर किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। केंद्र के अनुसूचित जनजातीय उपयोजना प्रभारी डॉ. पवन कुमार पारीक ने प्रतिभागी महिलाओं का उत्साह वर्धन किया तथा मौसम वैज्ञानिक आनंद कुमार शर्मा द्वारा खुद का व्यवसाय शुरु करने, स्वंय सहायता समूह बनाकर सिलाई व्यवसाय को व्यापक स्तर पर करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन अनुसूचित जनजातीय उपयोजना प्रभारी डॉ पवन कुमार पारीक ने किया। प्रशिक्षक श्रीमती अनसी बाई एवं सबीना बानू द्वारा प्रतिभागी महिलाओं को 21 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान दया गया।
इस अवसर पर डाटा ऑब्जर्वर भूपेंद्र सिंह, फार्म मैनेजर मनीष चौधरी, गणपत सिंह राव, जीतू सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के शस्य विशेषज्ञ बिरम सिंह गुर्जर सहित कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि अनुसन्धान के कर्मचारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें