धार्मिक: मोदरान में सेन समाज द्वारा सेनजी महाराज व राधे कृष्णा की भव्य प्रतिमा मंदिर में स्थापित - JALORE NEWS
![]() |
A-grand-statue-of-Senji-Maharaj-and-Radhe-Krishna-was-installed-in-the-temple-by-the-Sen-community-in-Modran |
धार्मिक: मोदरान में सेन समाज द्वारा सेनजी महाराज व राधे कृष्णा की भव्य प्रतिमा मंदिर में स्थापित - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 31 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS सेनजी महाराज एवं राधे कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने के साथ धूमधाम प्रतिष्ठा सपन्न
महोत्सव में बडी सख्या साधु-संत , व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को दिनभर श्रद्धालुओं का हुजूम लगा रहा। शुभ मुहूर्त में संत शिरोमणि श्री सेनजी महाराज व राधे कृष्ण नवनिर्मित मंदिर में विधि-विधान से यजमानों की ओर से मूर्ति स्थापना, ध्वजा व कलश चढ़ाने की रस्म निभाई गई।
इस दौरान पूरा पांडाल जय श्री राधे कृष्ण एवम जय श्री सेनजी महाराज की जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे पर गुलाल उड़ा व नृत्य कर खुशी का इजहार किया।
इसके बाद महाप्रसादी व विदाई समारोह का आयोजन हुआ। महाप्रसादी में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
प्रतिष्ठा पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन
कार्यक्रम के तहत शुक्रवार रात्रि को पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें ख्यातिनाम भजन कलाकार श्याम पालीवाल एंड पार्टी द्वारा देर रात्रि तक सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को सवेरे 4 बजे तक भक्ति रस में डुबोए रखा। कार्यक्रम का आगाज गणपति वंदना के साथ किया गया। इसके बाद मोदरान में मंदिर बनियों जोर को... आवो-आवो संत शिरोमणि सेनजी महाराज... रो प्रर्चो भारी... जगदम्बा हजार हाथ वाली... भोलेनाथ की लीला न्यारी सहित दर्जनभर भजनों पर नृत्य कलाकारों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम को दौरान जगीया -पिंटीया का हास्यास्पद कार्यक्रम बच्चों व बुढो को लोटपोट कर दिया। इस दौरान नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा।
मंच संचालन मीठालाल जांगिड़ भीनमाल मधुर वाणी से किया।
जनप्रतिनिधियों ने भी की शिरकत
कार्यक्रम के का पूरा जिमा श्री सेन समाज ढंडार पट्टी मोधरान के युवा एंड समस्त समाज बंधुओं की देखरेख में कार्यक्रम सम्पन हुआ पुलिस प्रशासन की काफी अच्छी व्यवस्था रही श्री सेन समाज ढंडार पट्टी ने सबका आभार जताया कार्यक्रम का सफल आयोजन होने पर आस पास के समस्त सनातन धर्मप्रेमियों बंधुओं ने बढ़कर चढ़कर भाग लिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें