बागरा से प्रयागराज महाकुंभ दर्शनार्थ हेतु राजपुरोहित समाज के यात्रियों का जत्था रवाना - JALORE NEWS
![]() |
A-group-of-pilgrims-from-the-Rajpurohit-community-left-from-Bagra-to-visit-the-Prayagraj-Maha-Kumbh |
बागरा से प्रयागराज महाकुंभ दर्शनार्थ हेतु राजपुरोहित समाज के यात्रियों का जत्था रवाना - JALORE NEWS
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 28 जनवरी 2025 ) बागरा के बस स्टैंड पर स्थित ज्वाला माताजी मंदिर से सोमवार प्रयागराज महाकुंभ दर्शनार्थ हेतु राजपुरोहित समाज के 34 यात्रियों का जत्था रवाना ।
बागरा से प्रयागराज महाकुंभ दर्शनार्थ हेतु राजपुरोहित समाज बडावास बागरा,सांथु एवम नून से यात्रियों का जत्था बस द्वारा ज्वाला माताजी एवं प्रयागराज के जयकारों के बीच पंडित खेमराज दवे एवं दीपक दवें ने मंत्रोच्चार कर बस कि विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर सभी यात्रियों को तिलक लगाकर भक्तों ने माल्यार्पण कर ढोल धमाकों के साथ देव दर्शन हेतु रवाना किया। यह यात्री दल सात दिवसीय यात्रा के दौरान रास्ते में आने वाले गोकुल ,वृंदावन , मथुरा, राममंदिर अयोध्या ,काशी विश्वनाथ,महेंदीपुर बालाजी,चित्रकुट आदि विभिन्न तीर्थ स्थलों व मंदिरों के देव दर्शन कर बागरा लौटेंगे ।
इस दौरान अर्जुनसिंह राजपुरोहित बागरा, जबरसिंह बागरा, रतनसिंह बागरा, हरिसिंह बागरा, नारायणसिंह बागरा,केसरसिंह बागरा,जगदीशसिंह बागरा,गुमानसिंह सांथु,सुरजमल सांथु,मोमतराज सांथु, हंसराज सांथु,किशनसिंह नून,भोनसिंह नून सहित महिलाएं एवं बच्चे रवाना हुए। बस में यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने को लेकर काफी उत्साहित दिखे क्योंकि इस बार 144 साल बाद इस विशेष एवं अनुठें महाकुंभ के आयोजन का संयोग बन रहां है
यात्रियों ने बताया कि मौनी अमावस्या को पवित्र महाकुंभ में साधु संतों कि मौजूदगी में स्नान किया जाएगा । हमारा बड़ा ही सौभाग्य है कि सनातन धर्म में करीबन 144 साल बाद पवित्र महाकुंभ आया है और उसमें स्नान करने का सनातन धर्म में विशेष महत्व है भारतीय संस्कृति एवं आस्था का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ को माना जाता है।इस महाकुंभ में स्नान करने से पुण्य कि प्राप्ति होगी यह बड़ा ही सौभाग्य है। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक पवित्र महाकुंभ का आयोजन हम सब के लिए बड़े ही गौरव कि बात है एवं अंतःकरण शुद्धिकरण का सुनहरा अवसर है।
इस यात्रा को लेकर यात्रियों में काफी जोश उत्साह एवं उमंग का माहौल देखा गया। महाकुंभ मेले कि दिव्यता और पवित्रता का अनुभव लिए यात्रियों का एक बड़ा जत्था बागरा के बस स्टैंड पर स्थित कुलदेवी ज्वाला माताजी मंदिर से जयकारों के साथ यात्रा करने वालों को राजपुरोहित समाज बन्धुओं एवं ग्रामीणों ने यात्रा कि शुभकामनाएं देकर मंगलमय यात्रा कि कामना कि।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें