श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू, दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा - JALORE NEWS
![]() |
Preparations-for-Shri-Shriyade-Mata-Jayanti-Mahotsav-begin-a-two-day-program-will-be-organized |
श्री श्रीयादे माता जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू, दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 28 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS श्री राधे कृष्ण नवयुवक मंडल की बैठक प्रजापत छात्रावास में रखी गई जिसमें दिनांक 31 जनवरी 2025 को माघ सुदी बीज श्री श्री यादे माता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाई
जाएगी इस महोत्सव को लेकर प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किय गएl इस महोत्सव के प्रभारी धुपेश व सह प्रभारी यशवंत ने बताया कि श्री श्री यादे माता जयंती महोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई कि इस बार श्री श्री यादे माता जयंती महोत्सव दो दिवसीय मनाया जाएगा जिसमेंश्री यादे माता की जयंती महोत्सव को लेकर विभिन्न कार्यक्रम को लेकर प्रभारी व स प्रभारी नियुक्त किए गए
जिसमें भजन संध्या के प्रभारी मुकेश सहप्रभारी खेता राम, बताया कि दिनांक 30 जनवरी 2025 माघ सुदी एकम शाम को श्री श्री यादे माता की भजन संध्या प्रजापत छात्रावास रखी गई है जिसमें स्थानीय कलाकार द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी और दूसरे दिन दिनांक 31जनवरी 2025 को माघ सुदी बीज को शोभा यात्रा के प्रभारी फूलाराम एवं महेन्द्र ने बताया कि श्री श्री यादे माता जयंती महोत्सव की शोभायात्रा का प्रस्थान कुम्हारो की फलाणी से श्री यादे माता मंदिर प्रांगण तक जाएगी जिसमें विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां व श्री यादे माता की झांकी को सजावट का कार्य के प्रभारी जितेंद्र देवड़ा हे l
इस शोभायात्रा की मंदिर प्रांगण प्रांगण के बाद प्रसाद व्यवस्था की गई है इसके बाद महिला द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी इस सरिया देवी जयंती महोत्सव को लेकर प्रभारी नियुक्त किए गए प्रसादी व्यवस्था के प्रभारी गोपाराम व सह प्रभारी विपुल , मूलाराम ,बाबूलाल गणपत, भावेश, अशोक रहेंगे l मंदिर सजावट के प्रभारी नरेन्द्र,धीरज, नरपत और पानी व चाय की व्यवस्था के प्रभारी नारायण, सुजल, ललित और भरत रहेंगे l मंच संचालक के प्रभारी रंजीत कुमार द्वारा किया जाएगा lऔर महाआरती के प्रभारी दिनेश ,उत्तम रहेंगे l व मिडिया के प्राभरी फूलाराम व भरत हैं l श्री श्री यादे माता जयंती महोत्सव को लेकर बाबूलाल, मूलाराम,फूलाराम,दिनेश, महेन्द्र,मुकेश, धुपेश, यशवंत, विपुल,धीरज, विकेश,ललितअमृत ,नरपत ,नरेन्द्र,खेताराम, विकास, आकाश ,हितेश ,श्री राधे कृष्ण नवयुवक मंडल के समस्त सदस्य उपस्थित थे,
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें