समस्त प्रजापति का प्रतिभा सम्मान समारोह 12 जनवरी को होगा आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
All-Prajapati-s-talent-award-ceremony-will-be-organized-on -12th-January |
समस्त प्रजापति का प्रतिभा सम्मान समारोह 12 जनवरी को होगा आयोजित - JALORE NEWS
जालौर ( 6 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS समस्त प्रजापति समाज का संभाग स्तर का प्रतिभावान सम्मान समारोह 12 जनवरी को समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान तत्वावधान में जसवंतपुरा में श्री मारू प्रजापत छात्रावास में होगा ।
समारोह में जालोर , पाली , सिरोही और सांचौर के प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा । संस्थान के महेन्द्र राठौड़ ने बताया कि समारोह में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले दशवी , बारहवीं , स्नातक, स्नाकोत्तर और अन्य डिग्री डिप्लोमा और नव चयनित राजकीय कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा । समारोह में 500 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा । राजस्थान , गुजरात और दक्षिण भारत से हजारों की संख्या में समाजबंधु भाग लेंगे । समारोह में सभी भामाशाहों का बहुमान किया जाएगा ।
समारोह के लिए समाजबंधुओं को आमंत्रण दिया जा रहा है । पत्रिका का विमोचन किया गया । समारोह में अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा । समारोह का शुभारंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया जाएगा तत्पश्चात विद्यार्थियों का सम्मान , अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन और अंत में भोजन प्रसाद का कार्यक्रम होगा । समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटिया का गठन किया गया है ।
समारोह की तैयारियों के लिए संस्थान के संयोजक ललित मेड़तिया सुमेरपुर ,अध्यक्ष कैलाश कुमार एडवोकेट बाली, सचिव रमेश मुलेवा, कोषाध्यक्ष प्रकाश जालोरा शिवगंज, उपाध्यक्ष महेन्द्र राठौड़ एडवोकेट जालोर , दिनेश ओसवाल जालोर, प्रशांत मालवीया भीनमाल, दिनेश परिहार, राजेश मालवीया शिवगंज, सुरेश परमार, छगन रामिणा सुमेरपुर, रमेश प्रजापत सांचौर जूटे हुए है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें