रसद विभाग ने शुरू किया गिव-अप अभियान अपात्र व्यक्ति 31 जनवरी तक तक हटवा सकते है नाम अन्यथा होगी वसूली
![]() |
Posters-were-released-under-the-Give-Up-Campaign-and-distributed-to-ration-dealers. |
गिव-अप अभियान के तहत पोस्टर का विमोचन कर राशन डीलरों को पोस्टर वितरण किये - Posters were released under the Give-Up Campaign and distributed to ration dealers.
भीनमाल ( 6 जनवरी 2025 ) राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना में चयनित अपात्र व्यक्तियों के स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए सरकार की और से गिव-अप अभियान के तहत चयनित व्यक्ति 31 जनवरी 2025 तक स्वेच्छा से खाद्द सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवा सकते है निर्धारित तिथि तक नाम नही हटवाने पर विभाग की और से नियमानुसार वसूली कारवाही की जाएगी
इन श्रेणी में आने वाले लाभार्थियों के हटेंगे नाम
जिला रसद विभाग के ईओ प्रदीप परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा में चयनित वे परिवार जो
1 आयकर भुगतान करते है
2 एक लाख रुपये से अधिक आय है
3 राज्य या केन्द्र सरकार के कर्मचारी है
4 चार पहिया वाहन धारक है
वह उपभोक्ता गिव-अप अभियान के तहत 31 जनवरी तक स्वेच्छा से खाद्द सुरक्षा योजना से अपना नाम हटवा सकते है
राशन डीलर संघ के प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता अपना नाम राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा योजना से हटवाने के लिए अपने अपने क्षेत्र अथवा अपने वार्ड में उचित मूल्य दुकानदार पर या जिला रसद अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर अपना नाम हटवाने के लिए प्राथना पत्र प्रस्तुत कर सकते है अपात्र व्यक्तिओ के निर्धारित तिथि तक अपना नाम नही हटवाने पर उनके विरुद्ध विभाग की और से नियमानुसार कारवाही की जा सकती है
जिले के राशन डीलरों की मीटिंग भीनमाल मार्केटिंग सोसायटी में गिव अप पोस्टर का विमोचन कर मीटिंग ली गई
जिसमें रसद विभाग के ईओ प्रदीप परिहार राशन डीलर संघ प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी पारशमल घाची भरत सिंह गजापूरा प्रभाराम भील बेसराराम नेंनसिंह कैसा राम कमलेश माली बाबूलाल पुरोहित सोनाराम जाट गणेशा राम केराराम रमेश बंजारा सुजाना राम दिनेश देवासी नारण राम परबत सिंह खान सिंह सहित सभी राशन डीलर उपस्थित रहे।
वरदाराम देवासी प्रदेश प्रवक्ता ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन राजस्थान Mo 9660188008
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें