गणपतसिंह हत्याकांड के खुलासे के लिए भारती कंवर ने रक्षामंत्री को दर्द भरा लिखा पत्र - JALORE NEWS
![]() |
Bharti-Kanwar-wrote-a-painful-letter-to-the-Defense-Minister-for-the-disclosure-of-Ganpat-Singh-murder-case |
गणपतसिंह हत्याकांड के खुलासे के लिए भारती कंवर ने रक्षामंत्री को दर्द भरा लिखा पत्र - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
आकोली ( 13 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS गणपतसिंह हत्याकांड के खुलासे के लिए पत्नी भारती कंवर ने देश के रक्षामंत्री राजनाथसिंह को दर्द भरा पत्र लिखा राजपूत समाज के जागरूक युवा पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि गणपतसिंह कि पत्नी भारती कंवर ने पत्र मे लिखा कि आदरणीय समाज के मार्गदर्शक देश के रक्षामंत्री श्रीमान राजनाथसिंह जी महोदय को खमा घणी सा। आगे मै आपको बताना चाहती हुॅ कि मेरे पति गणपतसिंह माण्डोली का हत्याकांड हुए लगभग 4 माह होने के बाद भी आपकी पुलिस हत्यारो का पर्दाफाश करने मे नाकाम साबित हो रही है।
हमारी समाज ने इस हत्याकांड का खुलासा करवाने के लिए पुलिस अधिकारियो विधायक,मंत्रियो आदी को सैकड़ो ज्ञापन दे चुके है लेकिन फिर भी उनका कोई प्रभाव नही पडा क्योंकि पुलिस के हाथ आज भी खाली है इसलिए पुलिस नकारा साबित हो रही है रक्षामंत्री जी एक अबला क्षत्राणी आपके के सामने मेरे पति गणपतसिंह के हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारो का पता लगाने कि गुहार लगा रही हुॅ।
रक्षामंत्री जी क्षत्रिय जो प्रजा के लिए न्याय करते थे और अब क्या दशा हुई है कि एक क्षत्रिय समाज कि अबला क्षत्राणी अपने पति के हत्यारो के खुलासे के लिए दर दर कि ठोकरे खा रही है लेकिन कही से न्याय कि उम्मीद नही लग रही है रक्षामंत्री जी अगर मेरे पति गणपतसिंह के हत्याकांड का खुलासा करने मे राजस्थान सरकार कि पुलिस नाकाम साबित हो रही है तो आप इस हत्याकांड कि सीबिआई जांच करवाने के लिए गृहमंत्री अमितशाह जी से बात कर सीबीआई जांच कि सिफारिश करावे ताकी मेरे पति गणपतसिंह के हत्यारो का पर्दाफाश हो सके आगे गणपतसिंह कि पत्नी भारती कंवर ने जोर देकर कहां कि रक्षामंत्री जी किसी क्षत्राणी के पति का मडर हो जाऐ ओर मडर करने वाले हत्यारो का पता भी नही चले उस स्त्री कि क्या दशा होगी जिसको मै शब्दो मे व्यक्त नही कर सकती हुॅ लेकिन रक्षामंत्री जी आप भी किसी क्षत्राणी के पति है अतःकिसी मडर हुए पत्नी कि दर्द भरी दास्तान को समझ सकते हो एवंम मेरे पति गणपतसिंह के हत्याकांड का खुलासा नही होने से जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग प्रशासन व सरकार के प्रति भारी नाराज़गी है लेकिन राजस्थान सरकार इस पर कोई ध्यान नही दे रही है
राजनाथसिंह जी मेरे पति के हत्याकांड के खुलासे के लिए 36 कौम के लोगो ने जालोर मे कलेक्ट्रेट के सामने 15 दिनो तक लगातार धरने के बाद जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक मंत्री महोदय राजस्थान विधानसभा के आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया लेकिन फिर भी आज दिन तक कोई कार्रवाई नही हुई है जो हमारे समाज के लिए सिन्ताजन है
रक्षामंत्री आप सरकार मे नम्बर 2 कि पोजिशन पर हो एक बार आंख उठाकर देखो क्षत्रिय समाज कहा खडा है ऐसी दुर्गति क्यो हुई आप मन्नन कर समाज का मार्ग प्रशस्त करे समाज आपका लौहा मानेगी आपके पास बडा अवसर है । रक्षामंत्री जी मेरे पति गणपतसिंह दिनांक 27/08/2024 को रात 8 बजे अपनी किराणे कि दुकान से 10 मिनट मे वापस आने का बोल कर गऐ जो वापस नही आऐ और सुबह दिनांक 28/08/2024 को निर्मम व नृशंश हत्या कर मांडोली सिंकवाडा रास्ते पर उनकी लाश मिली लेकिन 4 माह गुजरने के बाद भी हत्या का खुलासा नहीं होने व पुलिस प्रशासन द्वारा सिर्फ़ आश्वासन ही दिया जा रहा है भजनलाल शर्मा सरकार कि पुलिस के ढुलमुल रवेये के कारण हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यार आज दिन तक खुली हवा मे घुम रहे है इससे क्षैत्र कि जनता मे पुलिस के प्रति भारी नाराजगी व आक्रोशित है
लोगो ने पुलिस पर का खुलासा करने के लिए 36 कुम्मो के लोग आपेश्वर मंदिर मे ईक्कटठे होकर एक सभा मे रणनीति बनाकर कर रामसीन थाने का घेराव किया था उस समय पुलिस ने खुलासे के लिए 10 दिनो का समय मांगा था लेकिन 10 दिनो का समय समाप्त होने के बाद भी पुलिस कोई खुलासा नही कर सकी रामसीन पुलिस उसके बाद जालोर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गणपतसिंह कि हत्याकांड का खुलासा जल्द-से-जल्द करने के लिए 7 दिन कि डेड लाईन दी गई थी
लेकिन फिर भी 7 दिनो मे खुलासा नही हुआ अतः दिनांक 15.10.2024 से 29 /10/2024 तक जिला कलेक्ट्रेट के सामने क्रमिक धरना प्रदर्शन किया लेकिन मंत्री जी आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया लेकिन 4 माह के बाद भी मेरे पति गणपतसिंह के हत्यारे पुलिस कि पकड से बहार है यही नही मैने मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा को भी दर्द भरा पत्र लिख चुकी हू लेकिन कोई जवाब नही न कोई कार्रवाई हुई अतः रक्षामंत्री जी आप से यह अबला स्त्री हाथ जोडकर गुहार लगा रही है आप मेरे पति गणपतसिंह हत्याकांड जल्द से जल्द खुलासे के लिए गृहमंत्री से बात कर सीबीआई जांच के लिए सिफारिश करावे ।
JALORE NEWSन
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें