हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा युवा सप्ताह के दूसरे दिन दरी भेट कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
Hindu-youth-organization-organized-a-Dari-Bhet-program-on-the-second-day-of-youth-week |
हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा युवा सप्ताह के दूसरे दिन दरी भेट कार्यक्रम आयोजित - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 13 जनवरी 2025 ) स्वामी विवेकानंद जयंती पर हिंदू युवा संगठन संस्था द्वारा युवा सप्ताह के तहत के दूसरे दिन बापू बाल विद्या मंदिर सूरजपोल के बाहर विद्यालय में नन्हे मुन्ने बच्चों के बैठने हेतु दरी भेट एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नगर अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह बगेड़िया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी ने की । वही विशिष्ठ अतिथि के नाते नगर परिषद नीवर्तमान सभापति गोविंद टॉक संस्था महामंत्री अर्जुन सिंह पवार एडवोकेट अमन देवेंद्र मेहता जालौर महोत्सव के संयोजक रतन सुथार योगेश दवे महेश भट्ट , पार्षद दिनेश कुमार बारोट उपस्थित थे।कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को बैठने हेतु दरी भेट की गई।सर्दी के मौसम में बच्चे उक्त दरी का उपयोग कर सके साथ ही और जरूरतमंद बच्चों को उनके आवश्यकता अनुसार सामग्री भेट करने का आश्वासन दिया गया।
राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत संस्था द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम अलग-अलग स्थान पर किए जा रहे हैं इसके तहत आज दूसरे दिन बापू बल विद्या मंदिर सूरजपुर के बाहर स्थित विद्यालय दरी भेट का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था द्वारा युवा सप्ताह के तहत तीसरे दिन 14 जनवरी को राजकीय सार्वजनिक अस्पताल जालौर में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान एवं रक्तजांच शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही सूर्य उपासना का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में अर्चना अनीता परिहार विमला सोलंकी मंजू देवी सहित कई विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें