प्रत्येक टीबी रोगी का निक्षय पोर्टल पर नोटिफिकेशन अनिवार्य - JALORE NEWS
![]() |
The-work-done-in-the-year-2024-was-reviewed-NTEP-review-meeting-was-organized |
वर्ष 2024 में किये गये कार्याे की हुई समीक्षा, एनटीईपी समीक्षा बैठक का आयोजन - The work done in the year 2024 was reviewed, NTEP review meeting was organized
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 13 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम के अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार की अध्यक्षता में जिला क्षय निवारण केन्द्र जालोर में किया गया।
प्रत्येक टीबी रोगी का नोटिफिकेशन करवाना जरूरी
बैठक में डा. परिहार ने गत वर्ष के कार्यो की समीक्षा करते हुए आवंटित लक्ष्य अनुरूप टीबी नोटिफिकेशन के बारे में चर्चा करते हुये कम उपलब्धि अर्जित करने वाले खंड के एसटीएस को निर्देशित किया की आगामी वर्ष 2025 में लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करें साथ ही निजी एवं सरकारी क्षेत्र में सभी क्षय रोगीयों का नोटिफिकेशन निर्धारित समय में निक्षय पोर्टल में अपडेट करवाने के निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिमन्यु सिंह ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले में की गई गतिविधियों की समीक्षा कर अभियान के लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गत वर्ष के क्षय रोगीयों के एचआईवी, यूडीएसटी, डीबीटी, निक्षय मित्र, स्पुटम जांच, आदि पर चर्चा कर टीबी रोगियों की समस्त सूचनाओं और पोर्टल में अपडेट करने के निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बेग ने निजी क्षेत्र में उपचारित समस्त टीबी रोगीयों को नोटिफाई करवाते हुए सूचना निक्षय पोर्टल में अपडेट करवाने के निर्देश दिए। साथ ही एसीएसएम गतिविधियों पर चर्चा करते हुये गत वर्ष के कार्यो की समीक्षा करते हुये आगामी वर्ष में लक्ष्य अनुरूप गतिविधि का आयोजन करवाने के निर्देश दिये साथ ही प्रत्येक गतिविधि की गुणवता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक आईईसी सामग्री का वितरण कर आमजन को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने पर चर्चा की गई।
जिला पीएमडीटी समन्वयक सुरेश कुमार ने जिले में उपचारित एमडीआर एवं एक्सडीआर रोगीयों के उपचार पर चर्चा करते हुए सभी सुपरवाइजरों को रोगीयो के निर्धारित समय में फाॅलाअप करवाने एवं नियमित भ्रमण करते हुए रोगी को नियमित उपचार पर रहने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिये।
बैठक में कैलाश शर्मा, नारायणलाल प्रजापत, पंकज कुमार, हिमालय सिंह, मीणा माथुर शहजाद खान समेत समस्त ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें