नकबजन गिरफ्तार, मंदिरों और मस्जिदों में चोरी का खुलासा - JALORE NEWS
Burglar-arrested-theft-in-temples-and-mosques-revealed |
नकबजन गिरफ्तार, मंदिरों और मस्जिदों में चोरी का खुलासा - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 7 जनवरी 2025 ) संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने और नकबजनों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस थाना भीनमाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी का खुलासा किया है। आरोपी ने कस्बे के अन्य मंदिरों और मस्जिदों में भी चोरी करना स्वीकार किया है।
मामले का पूरा विवरण:
24 दिसंबर 2024 की शाम लेदरमेर निवासी दिनेश कुमार ने पूजा के दौरान भीनमाल के एक मंदिर से दानपात्र चोरी होने की सूचना दी थी। दिनांक 04 जनवरी 2025 को इस संबंध में प्रकरण संख्या 03/2025 धारा 305 (ए) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्तियों को दानपात्र चोरी करते हुए देखा गया।
पुलिस की सटीक कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम एवं वृताधिकारी श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से 6 जनवरी 2025 को भीनमाल कस्बे से अभियुक्त दलपत भारती पुत्र पारस भारती (उम्र 22 वर्ष, निवासी तलबी रोड, भीनमाल) को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की कबूलात और आगे की जांच:
पूछताछ में दलपत भारती ने कस्बा भीनमाल के अन्य मंदिरों और मस्जिदों में चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए माल की बरामदगी और उसके अन्य साथियों की तलाश के लिए जांच तेज कर दी है।
पुलिस टीम का उत्कृष्ट कार्य:
इस कार्रवाई में पुलिस टीम के निम्नलिखित सदस्यों का अहम योगदान रहा:
1. श्री चेनाराम (सउनि)
2. श्री रामलाल (कानि. 243)
3. श्री मदनलाल (कानि. 1031)
4. श्री श्रवण कुमार (कानि. 589)
पुलिस की अपील:
भीनमाल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
भीनमाल पुलिस की इस कार्रवाई ने अपराधियों में खौफ पैदा किया है और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें