Bhinmal news
उत्सव दवे एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत - BHINMAL NEWS
![]() |
Utsav-Dave-nominated-as-ABVP-s-state-executive-member |
उत्सव दवे एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रान्त का 60 वां प्रांत अधिवेशन पाली में आयोजित हुआ ।
जिसमें प्रांत अध्यक्ष डॉ हीराराम ने प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की । स्थानीय निवासी उत्सव दवे को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। उत्सव दवे अभी नगर मंत्री के दायित्व पर है। इसके साथ ही मोनिका चौधरी को प्रांत कार्यसमिति सदस्य एवं कृष्णा पटेल को प्रांत कला मंच सह संयोजक बनाया गया । अधिवेशन में प्रांत भर से 1100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।
अधिवेशन में उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा, विभाग संगठन मंत्री पवन एचरा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें