पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18683 पुरूष व 22352 महिला मतदाताओं का हुआ पंजीकरण - BHINMAL NEWS
Final-publication-of-voter-list-under-the-second-special-summary-revision-program |
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन - Final publication of voter list under the second special summary revision program
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के अर्हता 1 जनवरी 2025 के आधार पर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में जिले के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूचियां के अंतिम प्रकाशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी 2025 तक जिले में 15 लाख 13 हजार 557 मतदाता हैं । जिनमें से 7 लाख 94 हजार 830 पुरूष व 7 लाख 18 हजार 727 महिला मतदाता है।
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 29 अक्टूबर 2024 (प्रारूप प्रकाशन) से 7 जनवरी, 2025 (अंतिम प्रकाशन) तक कुल 18683 पुरूष व 22352 महिला मतदाताओं का पंजीकरण किया गया। इस दौरान मतदाता सूची के अनुसार लिंगानुपात 897 से बढ़कर 904 हो गया।
मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले की आहोर विधानसभा (141) में कुल 2 लाख 80 हजार 601 मतदाताओं में 146542 पुरूष व 134059 महिला, जालोर विधानसभा (142) में कुल 3 लाख 3 हजार 793 मतदाताओं में 159628 पुरूष व 144165 महिला, भीनमाल विधानसभा (143) में कुल 3 लाख 20 हजार 867 मतदाताओं में 168792 पुरूष व 152075 महिला, सांचोर विधानसभा (144) में कुल 3 लाख 24 हजार 986 मतदाताओं में 171719 पुरूष व 153267 महिला एवं रानीवाड़ा विधानसभा (145) में कुल 2 लाख 83 हजार 310 मतदाताओं में 148149 पुरूष व 135161 महिला मतदाता है।बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों की हार्ड कॉपी (फोटो युक्त) एवं सॉफ्ट कॉपी (फोटो रहितं) उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर चुनाव शाखा के नायब तहसीलदार राजेश व्यास, भारतीय जनता पार्टी के मुकेश राजपुरोहित, सुरेश सोलंकी व सुदर्शन व्यास, इंडियन नेशनल कांग्रेस के रमेश सोलंकी सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें