अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा, बिना नंबर ट्रैक्टर किया जब्त - JALORE NEWS
![]() |
Crackdown-on-illegal-gravel-transportation-tractor-without-number-plate-confiscated |
अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा, बिना नंबर ट्रैक्टर किया जब्त - JALORE NEWS
संवाददाता: श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 7 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जिले में अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार सख्ती से जारी है। कोतवाली पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध बजरी से भरे एक बिना नंबर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। इस दौरान ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।
जवाई नदी पर छापा, अवैध खनन का पर्दाफाश
जवाई नदी के पास रतनपुरा रोड पर अवैध बजरी खनन और परिवहन की सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर एक बिना नंबर ट्रैक्टर को अवैध बजरी से भरा हुआ पाया। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला।
मामला दर्ज, चालक की तलाश जारी
इस संबंध में प्रकरण संख्या 13/07.01.2025 के तहत धारा 303 (2) बीएनएस और 4/21 एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। ट्रैक्टर चालक सुरेश कुमार पुत्र लकमाराम (निवासी जालोर) की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश जारी है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा एवं वृताधिकारी श्री गौतम जैन के सुपरविजन में अंजाम दी गई।
पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस अभियान में कोतवाली थानाधिकारी श्री जसवंत सिंह के साथ हैडकांस्टेबल पोपटलाल (681), हैडकांस्टेबल हिम्मताराम (698), कांस्टेबल विजयकुमार (943), और चालक कांस्टेबल नेकीराम (1149) ने विशेष योगदान दिया।
अवैध खनन पर सख्ती का संदेश
जालोर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पर्यावरण संरक्षण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
जनता से अपील
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अवैध खनन या बजरी परिवहन की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे गैरकानूनी कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें