खाद्य सुरक्षा सूची से सक्षम व्यक्ति हटाएं अपना नाम, GIVE UP अभियान का आगाज - JALORE NEWS
Capable-people-should-remove-their-names-from-the-food-security-list-GIVE-UP-campaign-launched |
खाद्य सुरक्षा सूची से सक्षम व्यक्ति हटाएं अपना नाम, GIVE UP अभियान का आगाज - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 5 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जालोर द्वारा GIVE UP अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत, खाद्य सुरक्षा सूची से सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छा से अपना नाम हटाने का आह्वान किया गया है।
इस अभियान के तहत, 31 जनवरी 2025 तक नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसी क्रम में, कल सोमवार को जालोर जिले के जसवंतपुरा, भीनमाल शहरी एवं ग्रामीण ब्लॉक के राशन डीलरों की एक बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक भीनमाल मार्केटिंग सोसायटी में आयोजित होगी।
प्रमुख बिंदु:
बैठक की अध्यक्षता रसद विभाग के ईओ प्रदीप परिहार करेंगे।
राशन डीलर संघ के प्रदेश प्रवक्ता वरदाराम देवासी ने बताया कि इस दौरान GIVE UP अभियान का पोस्टर विमोचन भी किया जाएगा।
सभी राशन डीलरों की उपस्थिति अनिवार्य है।
कार्यसूची:
1. E-KYC और एलपीजी मैपिंग की समीक्षा: राशन डीलरों को ई-केवाईसी और एलपीजी मैपिंग प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
2. अपूर्ण उपभोक्ता सूची: जिन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी और एलपीजी मैपिंग अब तक नहीं हुई है, उनकी सूची लेकर आना आवश्यक है।
विभाग का उद्देश्य:
खाद्य सुरक्षा सूची से उन व्यक्तियों को बाहर करना, जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका अधिक लाभ मिल सके।
यह बैठक और अभियान आम जनता को जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए खाद्य सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
-----------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें