हॉकी जालोर के चुनाव 19 जनवरी को - JALORE NEWS
![]() |
Hockey-Jalore-elections-on-January-19 |
हॉकी जालोर के चुनाव 19 जनवरी को - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 5 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS हॉकी जालोर की वार्षिक साधारण सभा की मीटिंग का आयोजन उन्नीस जनवरी 2025 को वतन रिसोर्ट बिशनगढ़ में आयोजित होगी ए जी एम के पश्चात् चार वर्षों के कार्यकाल 2025 से 2029 की अवधि के लिए चुनाव की कार्यवाही सम्पन होगी ।
हॉकी जालोर के सचिव मदन सिंह राठौड़ ने बताया की संरक्षक अध्यक्ष चेयरमैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के एक एक पद तथा उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों के पांच पांच पदों के लिए चुनाव होंगे जिसमे हॉकी के नौ क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे |
हॉकी जालोर के लाल सिंह गोविन्दला ने बताया की इक्कीस पदों हेतु नामांकन फॉर्म सात जनवरी तक जमा करवा सकेंगे प्राप्त नामांकन फॉर्मो की जाँच नौ जनवरी को की जाएगी नामांकन वापसी की तिथि दस से चौदह जनवरी निर्धारित की गई हैं तथा चुनाव प्रक्रिया उन्नीस जनवरी को दोपहर बारह बजे चुनाव अधिकारी सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव द्वारा पर्यवेक्षकोंकी उपस्थिति में आयोजित की जाएगी तथा राष्ट्रिय खेलनीति 2011 की पूर्ण पलना करवाई जाएगी |
जालोर जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव लाल सिंह सांखला ने बताया की हॉकी जालोर की वार्षिक साधरण सभा तथा चुनाव कार्यक्रम में ओलिंपिक संघ की और से नाथू सोलंकी सचिव जालोर जिला टेबल टेनिस संघ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं |
-----------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें