मोबाइल एसोसिएशन व्यापारियों की मीटिंग में कईं मुद्दों पर हुई चर्चा - BHINMAL NEWS
![]() |
Many-issues-were-discussed-in-the-meeting-of-mobile-association-traders |
मोबाइल एसोसिएशन व्यापारियों की मीटिंग में कईं मुद्दों पर हुई चर्चा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय मोबाइल एसोसिएशन के व्यापारियों की एक मीटिंग खीमज माता मंदिर तलहटी में रखी गई ।
जिसमें शहर के मोबाइल व्यापारियों ने भाग लिया । संगठन में सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये कि संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए, जिसके अंतर्गत कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।
गजेंद्रसिंह राणावत ने बताया कि आधुनिक समय में मोबाइल व्यक्ति की सर्वप्रथम आवश्यकता है । मोबाइल के बिना व्यक्ति का कार्य अधूरा है । हर कार्य में यह उपकरण व्यक्ति को विकास की ओर ले जाता है। प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि संगठन को मजबूत कैसे बनाया जाए और व्यापार में आने वाले नए उपकरणों की जानकारी दी । अर्जुन चौधरी ने बताया कि एकता में शक्ति है, भंवर माहेश्वरी ने ऑन लाइन और ऑफ लाइन व्यापार पर अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर रमेश जांगिड़, उत्तम जैन, मनोहर जैन, महेंद्र ने संगठन को मजबूत बनाए रखने की बात कही । इसी कड़ी में सभी मोबाइल एसोसिएशन के सदस्यों ने भी अपनी सहमति जताई । मोबाइल एसोसिएशन ने निर्णय लिया की महीने के प्रथम रविवार को सभी दुकानदार अवकाश रखेंगे । मोबाइल एसोसिएशन समाज में सहायता रूपी कार्यो में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करेगा।
इस अवसर पर महेंद्र भाटी, डायालाल जांगिड़, मुकेश जांगिड़, कृष्ण माली, नितिन ठाकुर, नरेश दवे, दलाराम माली, हंताराम चौधरी, हरसन, निलेश नागर, वसंत जांगिड़, वीरेंद्रसिंह, राजेश चौधरी, अखिलखान, उम्मेदसिंह, जगदीश वैष्णव, वकीलअली, आसिफ अली, श्याम माली, महेंद्र वैष्णव, निलेश त्रिवेदी सहित मोबाइल संगठन व्यापार मंडल के व्यापारी उपस्थित रहे ।
-----------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें