02 लीटर अवैध शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Ramsin-police-took-major-action-against-those-selling-illegal-handmade-liquor |
अवैध हथकढ़ शराब बेचने वालों पर रामसीन पुलिस की बड़ी कार्रवाई - Ramsin police took major action against those selling illegal handmade liquor
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 5 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS रामसीन पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब बेचने और परिवहन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 02 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
जालोर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा एवं वृत्ताधिकारी भीनमाल श्री अन्नराज सिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। रामसीन थानाधिकारी श्री तेजू सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी भीखाराम पुत्र बालाराम (38), निवासी थूर, को गिरफ्तार किया।
राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 02 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रामसीन में प्रकरण संख्या 04 दिनांक 04 जनवरी 2025 के तहत राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा। टीम के सदस्यों में शामिल थे:
1. श्री लादाराम, सहायक उप निरीक्षक
2. श्री श्रवण कुमार, कानि. 96
3. श्री प्रेमचन्द, कानि. 1105
4. श्री गोपाल राम, कानि. 188
अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई का संदेश
जिला पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई के लिए टीम की प्रशंसा की और अवैध गतिविधियों के खिलाफ इसी प्रकार सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों के लिए एक सख्त चेतावनी साबित होगी।
जालोर पुलिस का अभियान जारी
जालोर पुलिस अवैध शराब और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार सक्रिय है। यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि पुलिस तस्करों और अपराधियों के खिलाफ कोई ढील नहीं देगी।
एसपी का बयान: "अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी"
रामसीन पुलिस की इस उपलब्धि पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव ने कहा,
"जालोर पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र को अवैध शराब और मादक पदार्थ तस्करी जैसी गतिविधियों से मुक्त कराना है। रामसीन पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।"
उन्होंने जनता से अपील की कि यदि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी रखें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जालोर पुलिस इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कदम उठाती रहेगी।
-----------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें