दीक्षा बंजारा बनी पुलिस उप निरीक्षक, परिवार में खुशी की लहर - BHINMAL NEWS
![]() |
Diksha-Banjara-becomes-police-sub-inspector-waveof-happiness-in-the-family |
दीक्षा बंजारा बनी पुलिस उप निरीक्षक, परिवार में खुशी की लहर - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर भदवासिया जोधपुर निवासी 25 वर्षीय दीक्षा बजांरा ने राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक की ट्रेनिंग पुरी कर अब आवटित जिले मे जोईन करेगी ।
दीक्षा के ट्रेनिंग पुरी कर घर आने के उपलक्ष्य में समस्त परिवार जन और मौहल्लेवासियो ने भव्य स्वागत किया । दीक्षा के पिता कमल बजांरा अपने आँसु नही रोक पाये और अपनी बेटी को गले लगाकर भावुक हो गये । सभी परिवार जन और मौहल्लेवासियो में प्रसन्नता और उत्साह की लहर थी ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि दीक्षा पूर्व में पटवारी के पद पर कार्ररत थी और SI भर्ती परीक्षा में 1212 रैकं हासिल की थी । अभी 15 माह की ट्रेनिंग पुरी कर अब बाङमेर जिले में अपनी उपस्थिति देगी।
-----------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें