राष्ट्र सेविका समिति के सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का हुआ समापन - BHINMAL NEWS
![]() |
Seven-day-elementary-education-class-of-Rashtriya-Sevika-Samiti-concluded |
राष्ट्र सेविका समिति के सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का हुआ समापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS आदर्श विद्या मन्दिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्र सेविका समिति के सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम अध्यक्षा अनिता अग्रवाल, मुख्य अतिथि डा. अवनी पटेल, वर्गाधिकारी ललिता गहलोत, मुख्य वक्ता मोनिका माहेश्वरी जोधपुर प्रान्त शारीरिक प्रमुख, वर्ग कार्यवाहिका उर्मिला खण्डेलवाल, जिला सम्पर्क प्रमुख मीरा देवासी, जालोर विभाग विस्तारिका वणिका के सानिध्य में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। मंचासीन अतिथियों का परिचय मीरा देवासी द्वारा कराया गया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. अवनी पटेल ने कहा राष्ट्र सेविका समिति विश्व का सबसे बड़ा महिलाओं का संगठन है । ऐसे वर्गो से बहिनों के मन में देश राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना, नेतृत्व क्षमता व कर्तव्य बोध का गुण विकसित होता है। मातृव अपने स्व के गुणों को पहचान कर निरन्तर प्रगति के पथ पर बढ़ रही है। कार्यक्रम में शिक्षार्थियों द्वारा वर्ग में सिखाए गए दंड, नियुद्ध, यष्टि, योगचाप, योगासन आदि का प्रात्यक्षिक के माध्यम से प्रदर्शन किया गया । वर्गाधिकारी ललिता गहलोत ने बताया कि यह वर्ग सात दिवसीय प्रारम्भिक वर्ग लगाया गया था । इस वर्ग में जालोर विभाग के 3 जिलों के 16 खण्डों से शिक्षार्थी, प्रबन्धिका, शिक्षिकाएं एवं अधिकारी सहित 167 की संख्या रही। प्रतिदिन की कठिन दिनचर्या और अनुशासन का पालन करते हुए इन दिनों में चिन्तन सूत्र, योगासन, प्रातः शाखा, लेखन कार्य, बौद्धिक व बिन्दु संकलन, आचार पद्धति, चर्चा कार्यशाला, भजन गीत अभ्यास, आनन्दवेला आदि में भाग लेकर आत्म निर्माण किया । कार्यक्रम में जोधपुर प्रान्त शारीरिक प्रमुख मोनिका माहेश्वरी ने बौद्धिक वक्ता की भूमिका में सदगुण निर्मित का केन्द्र शाखा विषय पर उद्बोधन दिया l
उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेविका समिति महिलाओं का अखिल भारतीय संगठन है। इस संगठन में कार्यकर्ता का विशेष महत्व है। कार्यकर्ता निर्माण के लिए इस तरह के प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाते है। इस प्रारम्भिक वर्ग के माध्यम से बहनों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास करते हुए समिति के प्रति विश्वास व आत्मीयता के भाव का निर्माण किया जाता है l भीनमाल जिला कार्यवाहिका उर्मिला खण्डेलवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-----------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें