सिद्धराज जयसिंह सोलंकी की जयंती मनाई - BHINMAL NEWS
![]() |
Celebrated-the-birth-anniversary-of-Siddharaj-Jaisingh-Solanki |
सिद्धराज जयसिंह सोलंकी की जयंती मनाई - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS सोलंकी राजपूत युवा संगठन द्वारा पाटण के चक्रवर्ती सम्राट सिद्धराज जयसिंह सोलंकी की जयंती मनाई गई ।
स्थानीय महावीर चौराहे के पास स्थित जुजार ठाकुर मालदेव सोलंकी व सती माताजी मंदिर प्रांगण में चालुक्य कुल शिरोमणी चक्रवर्ती सम्राट सिद्धराज जयसिंह सोलंकी (पाटण) की 933 वीं जन्म जयंती सोलंकी राजपूत युवा संगठन द्वारा मनाई गई । सर्वप्रथम सम्राट सिद्धराज जयसिंह की प्रतीमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये गये।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर हरिसिंह सोलंकी, जबरसिंह, विजयसिंह, नरेंद्रसिंह, उत्तमसिंह, डुंगरसिंह, सुजानसिंह, महेंद्रसिंह, चन्दनसिंह, जनकसिंह, रमेश माली, मुकेश महेश्वरी, बगदे खां मिरासी, रुपाराम मेघवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें