आगामी बजट वर्ष 2025-26 के लिए 10 जनवरी तक ऑनलाइन सुझाव भी आमंत्रित - JALORE NEWS
![]() |
Chief-Minister-Shri-Bhajan-Lal-Sharma-will-hold-pre-budget-discussions-with-stakeholders-from-January-16 |
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 16 जनवरी से हितधारकों के साथ करेंगे बजट पूर्व चर्चा - Chief Minister Shri Bhajan Lal Sharma will hold pre-budget discussions with stakeholders from January 16
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जयपुर / जालोर ( 7 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित राजस्थान 2047 के संकल्प को केन्द्र बिन्दु मानकर आगामी बजट वर्ष 2025-26 की रूपरेखा तैयार कर रही है। इसी दिशा में आम नागरिक, युवा, महिला, किसान, श्रमिक, उद्यमी, गैर सरकारी संगठनों सहित विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगामी बजट पर सुझाव भी लिए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 16 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न हितधारकों के साथ आयोजित होने वाली बजट पूर्व बैठकों में चर्चा करेंगे। 16 जनवरी को कर्मचारी संघों, 17 जनवरी को चिकित्सा क्षेत्र तथा जनजातीय क्षेत्र, 20 जनवरी को उद्योग एवं सेवा तथा कर सलाहकारों, व्यापार व उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से बजट पर सुझाव हेतु चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार 21 जनवरी को युवा व खेल क्षेत्र तथा महिला प्रतिनिधियों व प्रतिभाशाली छात्र, 22 जनवरी को किसान, पशुपालक व डेयरी संगठनों तथा एनजीओ व उपभोक्ता फोरम आदि से भी सुझाव लिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि आगामी बजट हेतु वित्त विभाग की वेबसाइट https://finance.rajasthan.gov.in पर 10 जनवरी तक सुझाव ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं। अब तक हितधारकों एवं विभिन्न वर्गों द्वारा 75 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हो चुके हैं।
16 से 22 जनवरी तक होगा बजट पूर्व संवाद:
मुख्यमंत्री श्री शर्मा 16 से 22 जनवरी तक विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व बैठकों में चर्चा करेंगे।
16 जनवरी: कर्मचारी संघों से संवाद।
17 जनवरी: चिकित्सा और जनजातीय क्षेत्र के विशेषज्ञों से चर्चा।
20 जनवरी: उद्योग, सेवा, कर सलाहकार और व्यापार क्षेत्र के प्रतिनिधियों से सुझाव।
21 जनवरी: युवा, खेल, महिला प्रतिनिधि और मेधावी छात्रों से विचार-विमर्श।
22 जनवरी: किसान, पशुपालक, डेयरी संगठन, एनजीओ और उपभोक्ता फोरम के सुझाव।
इस पहल का उद्देश्य बजट में सभी वर्गों की जरूरतों और आकांक्षाओं को शामिल कर इसे अधिक समावेशी और प्रभावी बनाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट राज्य के प्रत्येक नागरिक के सपनों और योगदान का प्रतिबिंब होगा, जो राजस्थान को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगा।
राज्य सरकार की यह नई सोच आमजन की प्राथमिकताओं और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें