राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: जागरूकता रैली व नेत्र जांच शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
National-Road-Safety-Month-Awareness-rally-and-eye-check-up-camp-organized |
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: जागरूकता रैली व नेत्र जांच शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 7 जनवरी 2025) JALORE NEWS जिले में 1 से 31 जनवरी तक ‘परवाह’ (केयर) थीम पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके तहत हितधारक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ का आयोजन कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के दौरान यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व विधिक जानकारी देने, राजमार्गों पर अवैध रूप से स्थित शराब की दुकानों, कंटेनर्स व अनाधिकृत पार्किंग को हटाने, विद्यालयों व महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, वाहन चालकों की नेत्र जांच, सड़क सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण आयोजित करने, विद्यालयों व महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, जिंगल्स, क्विज, निबंध, कहानी लेखन, वाद-विवाद इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित करने, बाल वाहिनियों की सुरक्षा जांच करने सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।
सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क का सीधा सा रूल, उल्टा चलने की न करो भूल, बिना हेलमेट के न निकलो सड़क पर, सुरक्षा है हमारा अभिमान बहुत बड़ा, गति सीमा का पालन करो सदा, ओवरस्पीड से बचो, थोड़ा धीरे चलो, बाइक या स्कूटी का सवारी का है तभी मजा, जब पहनो हेलमेट और बचाओ अपना सिर जरा, देर आए दुरूस्त आए, मौत से बचें-अपनी सीटबेल्ट का प्रयोग करें, वाहन धीमा चलाये, अपना कीमती जीवन बचाये एवं जन भली की गाड़ी भली, सड़क कहती की सुरक्षा भली इत्यादि नारों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।
जिला मुख्यालय पर प्रातः 10.30 बजे नगर परिषद से आयोजित होगी जागरूकता रैली जिले में 1 से 31 जनवरी तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए आयोजित किए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान 8 जनवरी, बुधवार को जिला व ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता रैली का किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर 8 जनवरी, बुधवार को प्रातः 10.30 बजे नगर परिषद परिसर जालोर से जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा
जिसमें विद्यार्थी आदि भाग लेंगे। बुधवार को भागली टोल नाका पर होगा नेत्र जांच शिविर सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों के आँखों की जांच के लिए 8 जनवरी, बुधवार को दोपहर 12 बजे से भागली टोल नाका पर शिविर का आयोजन किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें