परिपक्व होने वाली बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए ऑनलाइन दावा प्रपत्र प्रस्तुत करें - JALORE NEWS
![]() |
Submit-online-claim-form-for-payment-of-commercial-insurance-policy |
परिपक्व होने वाली बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए ऑनलाइन दावा प्रपत्र प्रस्तुत करें - JALORE NEWS
जालोर ( 7 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जिन राज्य कर्मचारियों की जन्म तिथि 1 अप्रेल, 1965 से 31 मार्च, 1966 के मध्य हैं, उनकी बीमा पॉलिसी 1 अप्रेल, 2025 को परिपक्व होगी। वे राज्य कर्मचारी अपनी राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान प्राप्त करने के लिए बीमा पास बुक, बीमा पॉलिसी, सेवा विवरण के साथ एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर दावा सबमिट करें।
राज्य बीमा एवं प्रा.नि.विभाग की संयुक्त निदेशक सुनीता यादव ने बताया कि ऑनलाइन दावा सबमिट करने के संबंध में तकनीकी समस्या आने पर कार्मिक ऑफलाइन परिपक्वता दावा प्रपत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10 जनवरी, 2025 तक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर के कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। राज्य सरकार के ऐलोपैथी चिकित्साधिकारी जिनकी सेवानिवृत आयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष कर दी गई है उनकी राज्य बीमा पॉलिसी की परिपक्वता स्वतः ही तद्नुसार परिवर्तित हो जायेगी। यदि कोई कर्मचारी अपनी पॉलिसी को मार्च, 2026 तक जारी रखना चाहता है तो 15 जनवरी, 2025 तक एसआईपीएफ पोर्टल पर एक्सटेन्ड पॉलिसी का ऑप्शन सलेक्ट करें।
पंचायत समिति जालोर की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को - Panchayat Samiti Jalore's general body meeting on Thursday
पंचायत समिति जालोर की साधारण सभा की बैठक प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में 9 जनवरी, गुरूवार को जालोर क्लब के पास स्थित जिला पंचायत संदर्भ केन्द्र, राजेन्द्र नगर जालोर में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी पंचायत समिति जालोर के विकास अधिकारी प्रदीप मायला ने दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें