9 जनवरी को मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस - JALORE NEWS
![]() |
Health-checkup-of-pregnant-women-will-be-done-in-all-medical-institutions-of-the-district |
जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में होगी गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच - Health checkup of pregnant women will be done in all medical institutions of the district
जालोर ( 8 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग की ओर से 9 जनवरी गुरूवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इस दिन संस्थाओं में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाएगा। यह दिवस माह में तीन बार मनाया जाता है। विभाग की ओर से 9, 18 व 27 तारीख को सभी चिकित्सा संस्थानों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने के लिए प्रत्येक माह विभाग की ओर से सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। इसके तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है।
स्वास्थ्य की जांच कर दिए जाएंगे निःशुल्क सोनोग्राफी वाउचर
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार बाजिया ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, ब्लड प्रेशर, तापमान की जांच, हृदय स्पंदन व प्रसव से संबंधित जटिलताओं की जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पीसीटीएस पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की एलएमपी तारीख के अनुसार दूसरी या तीसरी तिमाही में प्रत्येक माह की 9, 18 व 27 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर आवश्यक जांच के साथ साथ सोनोग्राफी जांच करवाने के लिए क्यूआर कोड युक्त कूपन भी दिया जाएगा।
इस कूपन के माध्यम से गर्भवती महिला विभाग से अधिकृत किसी भी निजी सोनोग्राफी केंद्र पर अपनी सोनोग्राफी जांच निःशुल्क करवा सकती है। इसके अलावा पूर्व की भांति सरकारी सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी जारी है। यह वाउचर एक माह तक वैलिड रहता है। इस कारण महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार सोनोग्राफी करवा सकती हैं। जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध है, वहां से वाउचर जारी नहीं किए जाएंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें