निशुल्क नैत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्तदान एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम गुरुवार को - BHINMAL NEWS
![]() |
Free-eye-checkup-cataract-operation-blood-donation-and-sweater-distribution-program-on-Thursday |
निशुल्क नैत्र जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन, रक्तदान एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम गुरुवार को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS अणदाराम सेवा संस्थान मोदरान एवं ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन द्वारा द्वितीय नैत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 9 जनवरी को नवनिर्मित अणदेश्वर वाटिका भीमपुरा रोड़ मोदरान में आयोजित होगा ।
जिसमें स्थानीय ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र एवं ग्लोबल अस्पताल जालोर के द्वारा शिविर में निशुल्क आंखों की जांच की जायेगी । ऑपरेशन योग्य मरीजों को ग्लोबल अस्पताल आबूरोड़ ले जाकर मोतियाबिंद ऑपरेशन भी निशुल्क किये जायेंगे । शिविर में नजर के चश्मे भी निशुल्क वितरण होंगे ।
ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र के तत्वावधान में यह 131 वां शिविर होगा। इसके ही साथ में विशाल रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा, जिसमें सैकड़ों रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जायेगा । स्थानीय मरुधरा ब्लड सेन्टर की टीम रक्त संग्रह हेतु उपलब्ध रहेगी।
शिविर आयोजन समिति के रमेश सोनी पुनासा ने बताया कि इसी दिन स्थानीय विद्यालयों के करीब 400 बालक-बालिकाओं को निशुल्क स्वेटर, 100 जरुरतमंदों को कम्बल एवं तिल गुड़ के लड्डू भी वितरण किये जायेंगे। अणदाराम सेवा संस्थान मोदरान एवं ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन द्वारा समय समय पर समाज के भामाशाहों के सहयोग से सेवा प्रकल्प के विभिन्न कार्य किये जाते हैं । मकर संक्रांति के उपलक्ष में पिछले वर्ष भी अणदेश्वर वाटिका मोदरान में निशुल्क नैत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया था ।
जिसमें 300 लोगों के नैत्र जांच की और 200 लोगों को दवाई तथा नजर के चश्मे वितरण किये थे । इसी प्रकार 17 मरीजों के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किये थे तथा स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया था । इससे पूर्व भी कम्बल वितरण, गायों को हरा चारा, लम्पी बीमारी में दवाई आदि वितरण की थी, इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें