नववर्ष पर साईकिले पाकर खिलखिलाई छात्राएं - BHINMAL NEWS
![]() |
Girls-were-delighted-to-receive-bicycles-on-New-Year |
नववर्ष पर साईकिले पाकर खिलखिलाई छात्राएं - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम लेदरमेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमी में अध्ययनरत 21 छात्राओं को निःशुल्क साईकिल दी गई ।
विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष बलवन्तसिंह, संस्था प्रधान राजेन्द्रप्रसाद धांगड, नि:शुल्क साईकिल वितरण प्रभारी मुकेशकुमार व पीटीआई ममताकुमारी धाबाई के सानिध्य में समारोह आयोजित कर साईकिलें वितरण की गई ।
इस समारोह में संस्था प्रधान ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है । जिससे बालिका शिक्षा को बढावा मिल सके । इन योजनाओं में कक्षा नवमी में अध्ययनरत छात्राओं के लिए नि:शुल्क साईकिल वितरण भी एक अभिन्न योजना है । जिससे ग्रामीण इलाको में दुर-दराज से आने वाली छात्राओं को सहुलियत रहेगी और समय की बचत होगी । एसएमसी अध्यक्ष ने इस पहल के लिए सरकार का धन्यवाद किया एवं छात्राओं को आगे पढ़ लिखकर गांव का नाम रोशन करने का आव्हान किया । साईकिल प्रभारी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर नारायणलाल जीनगर, विक्रमकुमार, महेन्द्रकुमार, सन्तलाल, रविन्द्रकुमार, एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें