भामाशाह ने विद्यार्थियों को बांटे ऊनी स्वेटर, शीतलहर में मिला राहत का सहारा - JALORE NEWS
![]() |
Bhamashah-distributed-woolen-sweaters-to-students-got-relief-in-cold-wave |
भामाशाह ने विद्यार्थियों को बांटे ऊनी स्वेटर, शीतलहर में मिला राहत का सहारा - JALORE NEWS
उम्मेदाबाद ( 8 जनवरी 2025 ) शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए उम्मेदाबाद कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, वेलाराम बेर के पास धोरा ढाणी में भामाशाह जोगाराम चौधरी और अतिथि पीईईओ मंछाराम राणा ने सराहनीय पहल की। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर वितरित कर इन सर्द दिनों में राहत प्रदान की गई।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता चांदोलिया और अध्यापिका रंजनी मुंडोतिया ने भामाशाह का बहुमान करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुजाराम, आदाराम, कसनाराम, और सुभाष चंद्र सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इस कार्य से विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। भामाशाह जोगाराम चौधरी ने अपने संबोधन में समाजसेवा की भावना को प्रेरणादायक बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
विद्यालय प्रशासन और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें