अर्पित भाई के दीक्षा में आने का दिया जैन संघ को निमंत्रण - BHINMAL NEWS
![]() |
Invitation-given-to-Jain-Sangha-for-attending-the-initiation-of-Arpit-Bhai |
अर्पित भाई के दीक्षा में आने का दिया जैन संघ को निमंत्रण - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर मंदिर चिकपेट बैंगलोर में आयोजित शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ राजाजी नगर बैंगलोर के तत्वाधान में मुमुक्षु अर्पितभाई प्रविणभाई शाह परिवार द्वारा भव्य वर्षीदान का वरधोडा शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ।
जो विभिन्न राजमार्गों से होते हुए सलोत आराधना भवन में पहुंचे, वहां धर्म सभा में परिवर्तन हुआ । आचार्य विज्ञानप्रभ सूरीश्वर म.सा आदि ठाणा साधु - साध्वी की पावन निश्रा में आयोजित सम्मान समारोह में संघ की ओर से एवं विविध संघ - संस्थाओं अन्य गणमान्य महानुभावों ने मुमुक्षु अर्पितभाई का सम्मान किया गया। इस मौके पर मुमुक्षु अर्पित भाई को विजय तिलक करने का लाभ नरेशकुमार बंबोरी परिवार ने लिया एवं चावल से बघाने का लाभ डूंगरचंद चौपड़ा परिवार ने लिया
मुमुक्षु ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सभी जनों को दीक्षा में शामिल होने का निवेदन किया। दीक्षार्थी ने बताया कि मेरी दीक्षा 27 जनवरी को गिरनार तीर्थ में अखंड आयंबिल के आचार्य हेम वल्लभ सुरीश्वरी की निश्रा में होगी।
नेम चरणे, हेम शरणे, अर्पित जीवन समर्पण
गुरु ने कहा कि संयम पंथ आत्म कल्याण का मार्ग है। एवं इस अवसर पर प्रासंगिक कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । संघ की और से मुमुक्षु के माता-पिता का सम्मान भी किया गया । मुमुक्षु का पिता प्रवीणभाई एम शाह ने सभी को धन्यवाद दिया। मुमुक्षु परिवार द्वारा अनुकंपा दान किया गया। युवक मंडल एवं विविध महिला मंडल सुंदर सहयोग दिया । रंजीत गुरु का सुंदर सहकार मिला। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्रगुरु ने किया । संघ के प्रमुख जयंतीलाल नागरदास शाह ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर ट्रस्टी गणो की उपस्थिति भी रही । कार्यक्रम पश्चात दीक्षा परिवार द्वारा मातृश्री केशरबेन मानवचंद लाल शाह उन वाला हस्ते श्रीमती कैलाश बेन प्रवीण भाई शाह बैंगलोर की ओर से स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें