ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा किया गया शिव रात्रि का प्रथम ध्वजारोहण - BHINMAL NEWS
![]() |
The-first-flag-hoisting-of-Shivratri-was-done-by-Brahma-Kumari-Raj-Yoga-Center |
ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा किया गया शिव रात्रि का प्रथम ध्वजारोहण - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम निम्बावास में स्थानीय ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को धुमधाम से मनाने का आगाज करते हुए शिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रथम शिव ध्वजारोहण निम्बावास निवासी बी. के. गणेश भाई प्रजापत के बेरे पर अपने निवास स्थान से किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय राजयोग केन्द्र प्रभारी राजयोगिनी तपस्वी ब्रह्माचारिणी ब्रह्माकुमारी डाॕ. गीता बहन उपस्थित रही । विशिष्ठ अतिथि के रुप में संस्थान के बी. के. भाई बहनें उपस्थित रहे । निम्बास व अन्य जगहों से आये हुए धर्मप्रेमियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॕ. गीता बहन ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए शिवरात्रि क्यों मनाई जाती है, शिवरात्रि के दिन क्या हुआ था, शिवलिंग पर बुन्द बुन्द पानी क्यों टपकता रहता है, उन पर बेलपत्र, अक व धतुरे की माला, बैर आदि क्यों चढ़ाये जाते है पर प्रकाश डाला । शिव कौन है, शिव ने सृष्टि पर आकर क्या किया आदि विषयों को स्पष्ट करते हुए जनमानस को सच्ची राह प्रदान की ।
किस प्रकार हम अपने जीवन को आज के वातावरण के बीच में जीवन यापन करते हुए अपने आपको सन्मार्ग की ओर ले जाकर पुण्य व दुआओं का खाता जमा कर सकते है । उपस्थित सभी लोगों ने चारों ओर के वर्तमान हालात को देखते हुए अपने जीवन को सही दिशा देने का संकल्प लिया । तत्पश्चात बी. के. गणेश भाई के निवास पर शिवध्वज फहराया गया । शिवध्वज के नीचे सभी धर्मप्रेमियों ने नये वर्ष में नयी शुरुआत करने के लिए शिव परमात्मा का वरदान प्राप्त किया । उपस्थित सभी लोगों ने पवित्र ब्रह्मचारियों के हाथों से बना ब्रह्माभोजन स्वीकार किया ।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मौके पर रेखाराम प्रजापत, दिनेशपुरी गोस्वामी, दलाभाई चौधरी, मुकेश भाई प्रजापत, भंवर भाई, केसाराम भादरडा, मूलाराम, हीराराम, डूंगराराम, ग्राम विकास अधिकारी हरसनराम, जानुराम भागलभीम, नरपत, श्रवण वी., प्रवीण, दीपाराम, डायाराम, संजु, अर्जुन भाई जीनगर, गणेश भाई प्रजापत, नारायण भाई, श्रवण भाई, कीर्ति बहन, मंजु बहन पटेल, अंजली बहन, पोसु माता, राधा बहन, रिन्कु बहन, शारदा माता, कुमुद माता, देवु माता, सुबटी देवी, मोयादेवी, संगीता देवी एवं निम्बावास गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें