जालोर के व्यापारी की लखनऊ में संदिग्ध मौत: होटल के बाथरूम में न्यूड हालत में मिली लाश, गर्लफ्रेंड फरार, पत्नी के आधार कार्ड का हुआ इस्तेमाल - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-businessman-dies-under-suspicious-circumstances-in-Lucknow |
जालोर के व्यापारी की लखनऊ में संदिग्ध मौत: होटल के बाथरूम में न्यूड हालत में मिली लाश, गर्लफ्रेंड फरार, पत्नी के आधार कार्ड का हुआ इस्तेमाल - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
लखनऊ / जालोर ( 21 जनवरी 2025 ) राजस्थान के जालोर जिले के लेटा गांव निवासी और मेडिकल व्यवसाय से जुड़े नीलेश भंडारी (44) की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नीलेश का शव सोमवार देर रात होटल सैफरॉन के बाथरूम में नग्न हालत में मिला। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुके हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है. पुलिस ने मौके से साक्ष्यों को इकट्ठा किया . और मोबाइल के नंबरों के आधार पर जांच पड़ताल करना शुरु कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी है. पुलिस ने वहां पर लगे CCTV की DVR को अपने कब्जे में ले लिया है. और साथ आई महिला की तलाश शुरु कर दी है.
कैसे हुआ हादसा?
नीलेश भंडारी 18 जनवरी को व्यापारिक कार्य के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे थे। उनके साथ मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला आकांक्षा जैन थी, जिसे उन्होंने होटल स्टाफ को अपनी पत्नी के रूप में बताया। होटल में रजिस्ट्रेशन के लिए उन्होंने अपनी असली पत्नी डिंपल का आधार कार्ड इस्तेमाल किया।
शुरुआत में उन्हें कमरा नंबर 208 दिया गया, लेकिन पानी की समस्या के चलते उन्हें कमरा नंबर 302 में शिफ्ट कर दिया गया। सोमवार दोपहर करीब 2:20 बजे, आकांक्षा के चिल्लाने की आवाज सुनकर होटल स्टाफ मौके पर पहुंचा। स्टाफ ने देखा कि नीलेश बाथरूम में नग्न हालत में बेहोश पड़े हैं। होटल कर्मियों ने तुरंत उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मेडिकल का बिजनेस
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। वहीं जालोर के ग्रामीणों का कहना है कि नीलेश काफी समय पहले बेंगलुरु चला गया था। उसके मात-पिता की मौत हो चुकी है। वह कभी-कभी ही जालोर आता है। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। उसका मेडिकल का बिजनेस है।
गर्लफ्रेंड फरार, जांच जारी
पुलिस के पहुंचने पर आकांक्षा ने होटल से कुछ सामान लाने का बहाना बनाया और अपना हैंडबैग व डायरी लेकर मौके से फरार हो गई। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं और फरार महिला की तलाश में जुट गई है।
पत्नी का आधार कार्ड देकर लिया कमरा
पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर एक आधार कार्ड मिला है जिसमें डिंपल नाम की महिला का नाम लिखा हुआ है. डिंपल नाम की महिला नीलेश की पत्नी है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार से जांच पड़ताल के बाद ही इस सारी घटना की बजह पता चल पाएगी.
शक के घेरे में मौत
नीलेश की मौत के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में बाथरूम में गिरने से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही असली वजह सामने आएगी।
बिजनेस के सिलसिले में गया था लखनऊ
पुलिस के मुताबिक, मृतक नीलेश भंडारी (44) जालौर के लेटा गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि लखनऊ के एक होटल के बाथरूम में नहा रहे थे. इस दौरान गिरने उनकी मौत हो गई. निलेश भंडारी ने पत्नी का आधार कार्ड देकर होटल में कमरा लिया था. जालौर के कारोबारी नीलेश भंडारी 18 जनवरी को बिजनेस के सिलसिले में लखनऊ पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि वे मध्य प्रदेश निवासी गर्लफ्रेंड के साथ लखनऊ के एक होटल सैफरन पहुंचे थे. यहां पहले कमरा नंबर 208 किराए पर लिया था. हालांकि पानी की समस्या होने पर उनका कमरा चेंज किया गया. पुलिस द्वारा बताया गया कि नीलेश भंडारी कमरा नंबर 302 के बाथरूम में नग्न अवस्था में मिले और गर्लफ्रेंड ने होटल स्टाफ की मदद से उन्हें अचेत हालत में लखनऊ के लॉय अस्पताल पहुंचाया.
व्यापारी का पारिवारिक और व्यवसायिक जीवन
नीलेश भंडारी का परिवार जालोर के लेटा गांव में रहता है। उनकी पत्नी डिंपल, दो बेटियां और एक बेटा हैं। नीलेश का मेडिकल का व्यवसाय बेंगलुरु में था और वह व्यापार के सिलसिले में अक्सर यात्रा करते रहते थे।
गर्लफ्रेंड सामान लाने के बहाने फरार
अस्पताल में डॉक्टरों ने बिजनेसमैन नीलेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जालोर के कारोबारी की मौत के बाद में डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस अस्पताल पहुंची तो गर्लफ्रेंड ने होटल से कुछ सामान लाने का बहाना बनाया. उसके बाद वहां से अपना हैंडबैग और डायरी लेकर भाग निकली. वहीं होटल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर पुलिस ने ज़ब्त कर ली है और आगे की जांच जारी है.
पुलिस जुटा रही सबूत
पुलिस ने होटल से सभी अहम सबूत जुटा लिए हैं। होटल के सीसीटीवी फुटेज और नीलेश के मोबाइल की कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
सवालों के घेरे में मौत
नीलेश भंडारी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह सिर्फ एक हादसा है, या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है? आकांक्षा की फरारी ने मामले को और भी उलझा दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठेगा।
जालोर से लखनऊ तक फैले इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है।
बताया कि
यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक होटल में युवक की लाश मिली। यहां वह अपनी प्रेमिका के साथ रुका था। खबर पाकर पुलिस पहुंची इससे पहले ही प्रेमिका मौके से फरार हो गई। युवक अपनी प्रेमका के साथ राजस्थान से यहां आया था। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
घटना कामता चौकी क्षेत्र के गोविंद विहार स्थित होटल सैफरॉन की है। पुलिस ने बताया कि राजस्थान के जालोर निवासी नीलेश भंडारी 18 जनवरी को डिंपल के साथ आया था। डिंपल को उसने अपनी पत्नी बताया था। बताया था कि वह व्यवसाय के काम से आया है। वह कमरा नंबर 205 में रुका था। दो दिन रुकने के बाद इसमें कुछ पानी समस्या बताई। इसके बाद 20 जनवरी को उन्हें कमरा नंबर 205 में शिफ्ट कर दिया गया था ।
होटल कर्मी ने बताया कि वह सुबह करीब 10:20 बजे विभूतिखंड स्थित राजभोग होटल में खाना खाने गए थे। वहां से लौटने के बाद करीब 2:20 बजे फ्लोर से लड़की के चिल्लाने की आवाज आई। चीख सुनकर होटल कर्मी रवि और राजू भागकर पहुंचे। वहां नीलेश बाथरूम में नग्न अवस्था में पड़ा था।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें