जालोर के खिलाड़ियों ने मुईथाई प्रतियोगिता में जीते 5 गोल्ड, 2 सिल्वर - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-players-won-5-gold-2-silver-in-Muaythai-competition |
जालोर के खिलाड़ियों ने मुईथाई प्रतियोगिता में जीते 5 गोल्ड, 2 सिल्वर - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 20 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS गंगानगर में 17 से 19 जनवरी को आयोजित हुई राज्य स्तरीय मुईथाई मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में जालोर के भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड व 2 सिल्वर जीतकर एवं राजस्थान में तीसरे स्थान पर रहकर जालोर का नाम रोशन किया ।
ज़िला मुईथाई एसोसिएशन के सचिव शैलेश लोदी व अध्यक्ष अरमान मंडोरी ने बताया कि गंगानगर में आयोजित हुईं तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मुईथाई प्रतियोगिता में जालोर के भगतसिंह स्पोर्ट्स एकेडमी के भेरूपाल ने गोल्ड , मुकेश राणा ने गोल्ड ,प्रकाश परमार ने गोल्ड ,हर्षिता कटारिया ने गोल्ड व सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने गोल्ड मेडल जीता वही हितेश सोलंकी ने सिल्वर व ध्रुव ने सिल्वर मेडल जीतकर जालोर का नाम रोशन किया वही अंकों के आधार पर जालोर की टीम राज्य में तीसरे स्थान पर रही ।टीम के मैनेजर भावेश कुमार व प्राची कटारिया थे ।ये सभी खिलाड़ीयो को नियमित रूप से भगतसिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय खिलाड़ी भागीरथ गर्ग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है ।
जालोर के खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह साँखला ,ओलंपिक संघ के सचिव भागीरथ गर्ग , टेबल टेनिस संघ के सचिव नाथु सोलंकी ,मुनिराज सिंह , ओमप्रकाश गर्ग ,मंगलसिंह बालोत,ओमप्रकाश परमार जितेंद्र सिंह साँखला , विकास जावा ,मनोहर राणा , राहुल परमार ,रघुवीर सिंह,जगदीश सोलंकी ,अविनाश परमार सहित खेलप्रेमियो ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए बधाई दी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें