गणतंत्र दिवस पर शूटिंगबॉल प्रतियोगिता का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Shooting-ball-competition-organized-on-Republic-Day |
गणतंत्र दिवस पर शूटिंगबॉल प्रतियोगिता का आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 20 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष पर भी औधोगिक क्षेत्र थर्ड फेज पर स्थित जालोर जिला शूटिंगबॉल संघ के शूटिंगबॉल खेल मैदान पर एक दिवसीय डे नाईट सीनियर पुरुष वर्ग की शूटिंगबॉल प्रतियोगिता का विशाल आयोजन ग्रेनाईट एसोसिएशन जालोर तथा जालोर डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करवाया जा रहा हैं |
जालोर जिला शूटिंगबॉल संघ के सचिव महेश ढाका ने जानकारी उपलब्ध करवाकर बताया की जिला स्तरीय शूटिंगबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं संचालन के लिए ग्रेनाइट एसोसिएशन और शूटिंगबॉल संघ के पदाधिकारियों की सोमवार को सयुंक्त बैठक का आयोजन कर प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया तथा प्रतियोगिता के आयोजन पर विस्तृत चर्चा कर रुपरेखा तैयार की गई हैं | जिला स्तरीय शूटिंगबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें 23 जनवरी सांय 5 बजे तक अपनी टीमों की प्रविष्टियां जमा करवा सकेंगे | टीमों एवं अतिथियों खेलप्रेमी दर्शकों के जलपान भोजन की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल पर ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर की और से की गई हैं |
ढाका ने बताया की शूटिंगबॉल की प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष राष्ट्रीय पर्वों गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस पर नियमित आयोजित करवाई जाती हैं जिससे जालोर के खिलाडियों में शूटिंगबॉल के लिए अत्यधिक रूचि बढ़े इस टूर्नामेंट से जिले के उदयमान खिलाडियों को आगे आने का अवसर प्रदान कर उनको अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना हैं | प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को शानदार ट्रॉफियां नकद इनामी राशि द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा यह प्रतियोगिता डे नाईट में खेली जाएगी जिसमे ठहरने नास्ते भोजन वाहन की व्यवस्था ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर द्वारा की जाती हैं ।
इस अवसर पर राजू चौधरी अध्यक्ष ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर लाल सिंह सांखला सेक्रेटरी जनरल जालोर डिस्ट्रिक्ट ओलिंपिक एसोसिएशन महेश ढाका सचिव जालोर जिला शूटिंगबॉल संघ रामप्रकाश कुड़िया कमल जाखड़ सहदेव सिंह भगवान सिंह पेमाराम नरेंद्र चौधरी सुशील शारडा पवन धायल ओम प्रकाश सहित गणमान्य ग्रेनाईट ऊधमी उपस्थित रहे |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें