नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित का धनानी में भव्य स्वागत किया - JALORE NEWS
![]() |
Newly-elected-District-President-Jasraj-Rajpurohit-was-given-a-grand-welcome-in-Dhanani |
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित का धनानी में भव्य स्वागत किया - JALORE NEWS
उम्मेदाबाद संवाददाता रमेश कुमार परमार
उम्मेदाबाद ( 31 जनवरी 2025 ) भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित ज़िला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित बाली धनानी गांव पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ ठा.श्री दीपसिंह जी चम्पावत से गले मिल बधाईया दी और आशीर्वाद लिया और ठा. दीपसिंह चम्पावत को साफा, माल्यार्पण कर पार्टी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया.
सायला मण्डल के धनानी गांव में जिलाध्यक्ष बनकर पहली बार पहुंचने पर ठा. दीपसिंह चम्पावत ने जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित का साफा, दुपट्टा एवं माला पहना कर श्रीफल भेंट कर स्वागत्त किया गया भाजपा जिलामहामंत्री पुखराज राजपुरोहित, मण्डल अध्यक्ष नैनमल लखारा, मण्डल महामंत्री मूलसिंह चम्पावत, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अशोकसिंह जेतावत,मण्डल मंत्री रमेश कुमार राजपुरोहित, दिलावार सिंह थलवाड़,चौपाराम देवासी,ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लालाराम माली, विक्रमसिंह दहिया, सुरेन्द्रसिंह रावना, थानमल थलवाड,एस टी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष परसाराम राणा,ने जिलाध्यक्ष जी को दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम मे सायला मण्डल के ताराराम चौधरी उगमसिंह, उमरावसिंह, नरपत सिंह रेवतडा, जब्बरसिंह, पोसाराम, भारताराम, प्रलादसिंह, भीमसिंह, जोमताराम, भीमाराम, नरपत मसराराम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें