आकोली गांव के बस स्टैंड पर क्षत्रिय सम्राट वीर विक्रमादित्य परमार कि घोड़े पर सवार मुर्ति हुई स्थापित - JALORE NEWS
![]() |
A-statue-of-Kshatriya-emperor-Veer-Vikramaditya-Parmar-riding-a-horse-was-installed-at-the-bus-st-and-of-Akoli-village |
आकोली गांव के बस स्टैंड पर क्षत्रिय सम्राट वीर विक्रमादित्य परमार कि घोड़े पर सवार मुर्ति हुई स्थापित - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
आकोली ( 31 जनवरी 2025 ) गांव आकोली के बस स्टैंड पर क्षत्रिय सम्राट वीर विक्रमादित्य परमार कि घोडे पर सवार मुर्ति सुभ मुहूर्त मंत्रोच्चार गाजे बाजे के साथ बस स्टैंड पर बने स्मारक मे हुई
विराजमान आकोली गावं के संघ के मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत ने बताया की सम्राट वीर विक्रमादित्य कि मुर्ति मेटल कि 11 फुट कि है उनकी लागता 14 लाख रूपये है यह मुर्ति जयपुर मे बनाई गई क्षत्रिय सम्राट वीर विक्रमादित्य परमार ने विक्रम संवत कि विश्व मे शुरूआत कि थी अतः चैत्र मास कि प्रतिपदा को सुभ मुहूर्त देखकर क्षत्रिय सम्राट वीर विक्रमादित्य परमार कि मुर्ति का अनावरण किया जाऐगा चबूतरे के चारो तरफ शौर्य गाथाओ के शिलालेख लिखे है।
काबावत ने आगे बताया कि सम्राट वीर विक्रमादित्य जनता के लिए तराजू के कांटे कि तरह सच्चा न्याय करने के लिए संसार मे प्रसिद्ध थे इसलिए देवता भी न्याय करवाने विक्रमादित्य के पास आते थे । कहते है कि उनका राज्य इतना बडा था कि उनके राज मे सुर्यास्त नही होता था ऐसे वीर योद्धा महापुरूष जब आकोली कि धरती पर विराजमान होगे तब आकोली कि धरती देवतुल्य बन धन्य हो जाऐगी जिससे गांव कि जनता उन वीरो के दर्शन एवंम शौर्य वीरो कि शौर्य गाथाऐ सुन सुन कर उनके संस्कारो को अपना कर उनके जैसे गुण जरूर विकसित होगे ऐसे महान योद्धा कि मुर्ति स्थापित होना अपने आप मे एक विश्व रिकॉर्ड होगा जो कि इतिहास के पन्नो मे आकोली का नाम दर्ज जरूर होगा।
इस सुभ अवसर पर ठाः खंगारसिंह,ठाः त्रिभुवनसिंह,पूर्व बिडिओ डुगरसिंह,सहित देलदरी ,बिबलसर,देवाडा,सरत,सियाणा,बागरा सियाणा और गांव के 36 कुम के सैकड़ो लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें