विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की दो दिवसीय बैठक में लिए कई निर्णय - BHINMAL NEWS
![]() |
Progress-in-the-field-of-education-is-possible-only-with-the-help-of-philanthropists |
भामाशाहों के सहयोग से ही शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति सम्भव : भंडारी Progress in the field of education is possible only with the help of philanthropists
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये ।
विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति एवं विद्यालय विकास समिति की बैठक के तहत स्कूलों की सामुदायिक गतिशीलता के तहत संकुल स्तर पर दो दिवसीय सदस्यों की गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया । जिसमें कुल बयालिस सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । इस प्रशिक्षण में अभिभावक शिक्षक कार्यालय बाल संरक्षण, जेण्डर, स्वस्थ विद्यालय एवं विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय विकास योजना में समिति का योगदान तथा शैक्षणिक उपलब्धियों एवं मिड डे मील जन सहयोग, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राप्त अनुदान तथा समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
दक्ष प्रशिक्षक ऊखचंद सिंधल उप प्राचार्य एवं लाधुराम बिश्नोई व्याख्याता ने समस्त बिन्दुकों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। तेजाराम बिश्नोई प्रधानाचार्य एवं यूसीईईओ ने समस्त गतिविधियों के सफलतम आयोजन हेतु विस्तृत विचार विमर्श देते हुए समस्त सदस्यों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के पदाधिकारी माणकमल भण्डारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भामाशाहों के सहयोग से ही शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति सम्भव है । भंडारी ने विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के पदाधिकारी को अपने अमूल्य सुझाव दिये । जिसकी पालना हेतु विद्यालय परिवार ने सहर्ष स्वीकार करते हुए सुशासन एवं नए वर्ष की शुभकानाओं के साथ समापन किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें