राजस्थान में 238 ग्राम विकास अधिकारी और 280 कनिष्ठ सहायकों के तबादले, देखें लिस्ट
![]() |
Rajasthan-Transfer-List |
राजस्थान में 238 ग्राम विकास अधिकारी और 280 कनिष्ठ सहायकों के तबादले, देखें लिस्ट
जयपुर ( 8 जनवरी 2025 ) Rajasthan AAO and JA Transfer List: राजस्थान में ट्रांसफर पर लगे प्रतिबंध को बीते दिनों भजनलाल सरकार ने 10 दिनों के हटा दिया था. जिसके बाद प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मियों ने विधायकों और मंत्रियों के जरिए तबादले की अर्जी लगाई थी. अब उन अर्जियों के जरिए प्रदेश में ताबड़तोड़ तबादले का दौर जारी है. गुरुवार 9 जनवरी को राजस्थान पुलिस विभाग से 179 इंस्पेक्टरों के तबादलों की लिस्ट सामने आई. इसके बाद 238 ग्राम विकास अधिकारियों का तबादला किया गया.
राजस्थान में तबादलों को लेकर प्रदेश के विभिन्न विभागों से सूचियां जारी हो रही हैं। इसी क्रम में अब राजस्थान सरकार के ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग ने 238 ग्राम विकास अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। सूची में सर्वाधिक तबादले गंगानगर जिले के ग्रामीण विकास अधिकारियों के किए गए हैं। विभाग ने 280 कनिष्ठ सहायकों के भी तबादले किए हैं। इससे पहले राजस्थान पुलिस के 179 पुलिस उपनिरीक्षकों की तबादला सूची जारी की जा चुकी है। इन निरीक्षकों का एक रेंज से दूसरी रेंज में तबादला किया गया है। सबसे ज्यादा तबादले जयपुर रेंज से किए गए हैं, जहां 50 से ज्यादा निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने तबादलों पर लगी रोक दस दिन के लिए हटा दी है। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार एक से दस जनवरी के बीच शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभागों में तबादले हो सकेंगे। माना जा रहा है कि दस दिन में करीब एक लाख कार्मिकों के तबादले हो सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें