खाम्बल गाव में नशे मुक्त की ज्योत जली - SIROHI NEWS
![]() |
The-flame-of-drug-free-life-was-lit-in-Khambal-village |
खाम्बल गाव में नशे मुक्त की ज्योत जली - SIROHI NEWS
सिरोही ( 13 जनवरी 2025 ) न्याय सामाजिक अधिकारीता विभाग के तत्त्वाधान में न्या.सा.अ. अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित के दिशा निर्देश पर ग्राम पंचायत खाम्बल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खाम्बल में मानव उत्थान ग्रामीण संस्थान के अधीन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री की टीम से नटवर सिंह छात्र छात्राओ व अभिभावकों को नशे से दूरी रहने और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव समझाये। एवं बताया की सामाजिक कार्य मे नशे को परोसना स्वयं की कब्र खोदने के बरोबर है।
जो भी नशे की चपेट है वह नशा मुक्ति केंद्र कालन्द्री में आये वहां पर आवासीय,भोजन,उपचार,दवाई अन्य व्यवस्थाये नि:शुल्क है। यही नही जो लाभार्थी है उनको व्यसन मुक्त होकर उनको रोजगार से भी जोड़ने का प्रयास होता है।
वही खाम्बल ग्राम पंचायत में जनसम्पर्क किया ग्रामीणों को भी नशे से दूरी रहने की अपील की गई। सरपँच मनोहर कुंवर ने नशा मुक्ति की टीम से नटवर सिंह का आभार जताकर बताया की नशे से जो पीड़ित है उनके परिवार से सम्पर्क करके उंनको पुनर्वास से जोड़ने का नेक कार्य मे समल्लित होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें