लोहड़ी पर्व विद्यालय के बच्चों संग मनाया - JALORE NEWS
![]() |
Lohri-festival-celebrated-with-school-children |
लोहड़ी पर्व विद्यालय के बच्चों संग मनाया - JALORE NEWS
दिल्ली ( 13 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS वांछित फाउंडेशन टीम ने नॉलेज किंग्डम अकैडमी के शिक्षकों संग लोहड़ी पर्व को विद्यालय मे बच्चों के साथ एकत्रित होकर , अग्नि को वैदिक् मंत्रों के साथ प्रज्वलित कर मनाया l सभी बच्चों, शिक्षकों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक लोहड़ी पर्व पर ढोल ढोल पर नृत्य भांगड़ा कियाऔर खूब झूमे रेवड़ी, फुल्ले, मूंगफली , तिल, गजक को प्रसाद के रूप वितरित किया l
वांछित फाउंडेशन की संस्थपिका डॉ.सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि लोहड़ी का पर्व परिवर्तन का प्रतीक है l लोहड़ी का त्योहार हर साल 13 जनवरी को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता हैं l मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और देश की राजधानी दिल्ली में इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है lलोहड़ी का त्योहार फसल की कटाई और बुआई की खुशी में मनाया जाता हैं l
साक्षित मेहरोत्रा महासचिव, वांछित फाउंडेशन ने कहा कि लोहड़ी पर्व सनातन वैदिक सस्कृति का अभिन्न पर्व है , शशि बाला, नीरज मान, नेहा सिंह, बबली मान, विजय भरद्वाज, मीना यादव, और सरोज नेगी ने लोहड़ी के पर्व पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये साथ एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें