मंडल रेल प्रबंधक ने भीनमाल एवं मोदरान में रेलवे कार्यों का किया निरीक्षण - BHINMAL NEWS
![]() |
Divisional-Railway-Manager-inspected-railway-works-in-Bhinmal-and-Modran |
मंडल रेल प्रबंधक ने भीनमाल एवं मोदरान में रेलवे कार्यों का किया निरीक्षण - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS जोधपुर मंडल रेल प्रबंधन से जुड़े कुछ कामों जैसे रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार करना, रेलवे ट्रैक की बढोतरी करना, रेलवे लाइनों का दोहरीकरण करना, रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना आदि को लेकर उत्तर पश्चिमी रेलवे जोधपुर मंडल डीआरएम पंकजकुमारसिंह भीनमाल तथा मोदरान पहुंचे।
दोनों रेलवे स्टेशन पर रेलवे से संबंधित समस्या समाधान के लिए उन्हें ज्ञापन देकर सुविधाओं की बढोतरी की मांग की गई ।
आशापुरी रेल्वे संघर्ष समिति के रतन देवासी, भरत सूर्यवंशी एवं ग्रामीणों द्वारा जन समस्याएं बताई गई ।
इस दौरान ग्रामीणों ने पार्किंग व्यवस्था सही नहीं होने से परेशानी एवं टैक्सी स्टैंड को लेकर समस्या बताई । रेल विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान किसान संघर्ष समिति बद्रीदान चारण नरपुरा ने ज्ञापन दिया ।
समदडी भीलडी रेल संघर्ष समिति के प्रमुख माणकमल भंडारी ने बताया कि डीआरएम ने ट्रेनों को शुरू कराने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ।
रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के आगमन व प्रस्थान के समय सभी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के आगमन के समय अनियंत्रित टैक्सी वगैरा खड़ी की जाती जिससे परेशानी होती है । दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद आदि स्थानों तक ट्रेनों को शुरू करवाने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें