रामगढ़: गौवंश हत्या के अवशेष मिलने पर जांच की मांग, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील
![]() |
Demand-for-investigation-on-finding-remains-of-cow-slaughter-appeal-to-administration-for-strict-action |
रामगढ़: गौवंश हत्या के अवशेष मिलने पर जांच की मांग, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील
अलवर ( 14 जनवरी 2025 ) आज दिनांक 14-01-25को मिलकपुर रामगढ़ गौ पुत्र की निर्मम हत्या के उस मकान स्थान का मौके पर जाकर मोका मुयाना किया। कुछ ग्राम वासी यो द्वारा वह घर का स्थान बताया जहा गौ पुत्र का मास रखा गया और पुराने मास की भी जानकारी दी गई। मकान के पिछले हिस्से में जाकर मोका देखने पर पशु के पुराने अवशेष पाए गए । निर्मल सुरा, राष्ट्रीय सचिव हिंदू वाहिनी मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से मांग की गई की पुराने हड्डियों के अवशेष मिलना अपने आप में गंभीर मामला है सुरा ने मांग करते हुए कहा कि अवशेष प्रशासन द्वारा साथ ले जाकर अनुसंधान कर जानकारी आनी चाहिए कि कब से उक्त स्थान पर गौ वंश की हत्याएं की जा रही है।
रामगढ़ में पूर्व में भी गोविंदगढ़, नौगांव आदि में खाले अवशेष बरामद किए गए और जांच के नाम पर खाना पूर्ति की गई और आज भी जाति विशेष के लोगो के हौसले बुलंद है सुरा ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ जाति विशेष के पड़ोसियों को समझाते हुए कहा कि यदि आप गौ पुत्र की हत्या में लिप्त नही है तो प्रशासन की मदद करे। मुलजिमों की गिरफ्तारी में सहयोग करे कुछ लोग ही समस्त बिरादरी को जो बदनाम कर रहे अपने समाज द्वारा उनके खिलाफ भी जो उचित हो कार्यवाही करे।
जिस कार्यकर्ता द्वारा सूचना दी गई महेंद्र सैनी के निवास पर प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना हो तत्काल सूचित करे। वही महेंद्र सैनी के छात्र होने से विद्यालय संस्था प्रधान को भी अवगत करते हुए बताया कि छात्र को विद्यालय में जाति विशेष के छात्रों से सुरक्षित रखा जाय। अंत में अलावडा चौकी में भी सूचित किया की इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो , तथा बाकी जो भी महिला पुरुष गौ पुत्र की हत्या में शामिल थे सभी को मुलजिम बनाया जाए, अलावड़ा पुलिस चौकी स्टाफ तत्काल बदला जाए
इसके पश्चात तहसीलदार, एसडीएम रामगढ़ से प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर मामले की कार्यवाही के प्रती जानकारी चाही एसडीएम द्वारा न्यायोचित कार्यवाही की जा रही है। प्रतिनिधि मंडल में नवल किशोर मिश्रा, पंकज प्रचारक,जगमोहन सोनी, ओम प्रकाश शर्मा, योगेश, अभिषेक, रोहित,निर्मल सुरा आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें