धानसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने हेतु दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
![]() |
Memorandum-given-for-upgrading-Dhansa-Primary-Health-Center-to-Community-Health-Center |
धानसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने हेतु दिया ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम धानसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर डाॅ प्रदीप के गांवडे को ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन के अनुसार धाणसा में बढती जनसंख्या व बढती बीमारियों को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो को प्राथमिक उपचार ही मिल पाता है एवं गंभीर बीमारी एंव आपातकालीन स्थिति के लिये उच्च स्तर के अस्पताल पर इलाज के लिये दुर-दुर जाना पड़ता है । जो कि ज्यादा दुरी पर होने के कारण उचित समय पर इलाज नहीं मिल पाता है ।
जिसके कारण गाँव के लोगो को शारीरिक व आर्थिक रूप में नुकसान व समय पर ईलाज नही मिल पाता है। धानसा गाँव जिले में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा गाँव है एवं इसकी वर्तमान जनसंख्या लगभग अठारह हजार है । साथ ही इसके आस-पास सेरणा, मोदरान, धनानी, वीराणा, आसाना, थलवाड़, लोदराऊ, खेड़ा, बासड़ाधनजी सहित कई गाँव लगते है। इस प्रकार पूरे क्षेत्र की मिलाकर यहाँ की जनसंख्या लगभग दो लाख से अधिक होने के बावजुद एक भी सीएचसी नही है। बढ़ती जनसंख्या एवं धानसा सहित पूरे क्षेत्र की माँग को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धानसा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानसा में क्रमोन्नत करवाने के लिए सोहनराज पटियात ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को भी ज्ञापन भेजा है ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धानसा का वर्तमान भवन भी हमारे पटियात परिवार द्वारा ही बनाकर विभाग को सुपुर्द किया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाने कि लिए वर्तमान हॉस्पिटल में पर्याप्त भवन, डॉक्टर्स के लिए कार्टर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और यह हॉम्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए सभी मापदण्ड पूरे करता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें