हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा विवेकानंद जी के शरणों में किये पुष्प अर्पित - JALORE NEWS
![]() |
Hindu-youth-organization-offered-flowers-at-the-feet-of-Vivekananda-ji |
हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा विवेकानंद जी के शरणों में किये पुष्प अर्पित - JALORE NEWS
जालोर ( 12 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS स्वामी विवेकानंद जयंती पर हिंदू युवा संगठन संस्था द्वारा विवेकानंद उद्यान नगर परिषद जालोर में प्रतिमा के समक्ष पुष्पाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह बगेड़िया ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे उपस्थित थे।वही अध्यक्षता हिन्दू युवा संगठन संस्थापक अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी ने की।विशिष्ठ अतिथि के नाते भाजपा नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पवार,कोषाध्यक्ष मंगलाराम सांखला,एड़वोकेट दिनेश महावर,रतन सुथार पार्षद दिनेश बारोट उपस्थित थे।
पुष्पांजलि के पश्चात वंदेमातरम गान का गायन किया।
जिला कलेक्टर डॉ.प्रदीप के गवांडे ने कहा कि स्वामीजी ने अपने जीवन मे युवा शक्ति को जाग्रति के लिए विशेष कार्य किये।स्वामी विवेकानन्द का जन्म कलकत्ता के एक बंगाली कायस्थ परिवार में 12 जनवरी, 1863 को हुआ था। इनका वास्तविक नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। इनके पिता श्री विश्वनाथ दत्त कलकत्ते के उच्च न्यायालय में एटर्नी (वकील) थे। वे बड़े बुद्धिमान, ज्ञानी, उदारमना, परोपकारी एवं गरीबों की रक्षा करने वाले थे।
कार्यक्रम में नगर परिषद अशोक शर्मा,अचलसिंह परिहार,महेश भट्ट, सुशीला सैन,विमला विश्नोई,गीता बारोट,मंजू देवी,विजय जोशी,योगेश दवे,विक्रम गुर्जर, ललित दवे,हीराराम देवासी,अशोक गुर्जर,बाबूलाल देवासी,सुदर्शन व्यास,इंदु दवे, सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
संस्था द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दूसरे दिन 13 जनवरी को बापू बाल विद्या मंदिर स्कूल सूरज पोल के बाहर में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
---------------------
- JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://www.facebook.com/share/v/19mQW2tzt3/
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें