मनिहारी एवं फुटवियर संगठन के अध्यक्ष बने भोपालसिंह दुधवा , चेतन भाई गहलोत बने महा सचिव - BHINMAL NEWS
![]() |
Bhopalsingh-Dudhwa-became-the-president-of-Manihari-and-Footwear-Association |
मनिहारी एवं फुटवियर संगठन के अध्यक्ष बने भोपालसिंह दुधवा , चेतन भाई गहलोत बने महा सचिव - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS शहर के नीलकंठ महादेव मंदिर में मनिहारी एवं फुटवियर व्यापारी संगठन की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में सैकड़ों व्यापारियों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से भोपालसिंह दुधवा को संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष दुधवा ने पदभार संभालते हुए व्यापारियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी और पूरी मेहनत के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे तथा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। नई कार्यकारिणी में नवलकिशोर राठी को संरक्षक मनोनीत किया गया है।इसी प्रकार दिनेश एवं राजूभाई चौधरी को उपाध्यक्ष, चेतन भाई गहलोत को महासचिव, भंवर जीनगर को सह सचिव, पीयूष राठी को कोषाध्यक्ष तथा ललित होंडा को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है।
संगठन सलाहकार मंडल में भंवर दीपक फैंसी, रमेश लखारा, घेवरचंद संघवी, नरेश सुखाड़िया, गोपाल भाई वैष्णव और विष्णु वैष्णव को शामिल किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें